Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elok Musk खरीद रहे Twitter, तो डोनाल्ड ट्रंप क्यों कर रहे सोशल मीडिया पर ट्रेंड?

Elok Musk खरीद रहे Twitter, तो डोनाल्ड ट्रंप क्यों कर रहे सोशल मीडिया पर ट्रेंड?

Twitter ने ट्रंप को बैन किया हुआ है, अब लोग पूछ रहे हैं कि, क्या नए मालिक मस्क के राज में ट्विटर पर लौटेंगे ट्रंप?

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
i
null
null

advertisement

हमारी इस खबर को पढ़ने से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के जोरदार डांस के इन मीम वीडियोज (Donald trump dancing viral video) को देखिए, जिन्हें लोग डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर (Twitter) से लिया गया बदला बता रहे हैं.

अब आते हैं मुख्य खबर पर...

जैसे ही माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) को 44 अरब डॉलर यानी करीब 3,368 अरब रुपए में खरीदने की घोषणा हुई वैसे ही इंटरनेट पर उसे खरीदने वाले टेस्ला के चीफ एलन मस्क (Elon Musk) से ज्यादा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ट्रेंड करने लगे. लोग अंदाजा लगाने लगे कि अब उनके दोस्त एलन मस्क के हाथ में ट्विटर की बागडोर आते ही डोनाल्ड ट्रंप इस प्लेटफार्म पर फिर से दिखने लगेंगे. हर ओर यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंंट बहाल होगा या नहीं.

डोनाल्ड ट्रंप की वापसी का मुद्दा इसलिए भी जोर पकड़ गया क्योंकि एलन मस्क पहले से ट्विटर पर फ्री स्पीच की बात करते रहे हैं और हाल ही उन्होंने साफ कहा था कि वे ट्विटर को अनलॉक कर देंगे. इस सौदे के पूरा होते ही अपने पहले आधिकारिक बयान में भी उन्होंने स्वतंत्र भाषण का मंच बनाने पर जोर दिया. वहीं डोनाल्ड ट्रंप भी हमेशा एलन मस्क की तारीफ करते रहे हैं और उन्हें अमेरिका का जीनियस बताते रहे हैं.

ट्रंप का अभी तो इंकार, पर कब ट्वीट करने आ जाएं, पता नहीं?

हालांकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि ट्विटर के मालिक के बदलने के बाद भी वह ट्विटर पर वापस नहीं लौटेंगे. फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'मैं ट्विटर पर वापस नहीं जा रहा हूं. मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर ही रहूंगा. मस्क एक बेहतरीन पर्सन हैं, वह ट्विटर में जरूर सुधार करेंगे.

ट्रंप के इस बयान के बावजूद उनकी बयानों से पलटने की फितरत जानने वाले कह रहे हैं कि उनकी ट्विटर पर वापसी जरूर होगी.

मस्क का क्या रुख

मस्क ने वैसे तो ट्रम्प बनाम ट्विटर मुद्दे पर कोई प्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं की है, पर हाल ही में एक टेड कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि किसी भी व्यक्ति के अकाउंट पर आजीवन प्रतिबंध के पक्ष में नहीं हैं. उस बयान को एक संकेत माना जा सकता है कि मस्क द्वारा ट्रम्प पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की संभावना है. इससे पहले जब ट्विटर ने ट्रंप को बैन किया था तब मस्क ने ट्वीट किया था कि-बहुत से लोगों को ये कदम पसंद नहीं आएगा. सभी अंदाजा लगा रहे हैं कि मस्क के अधीन ट्विटर, डोर्सी और पराग अग्रवाल के समय की तुलना में ट्रम्प के प्रति अधिक लिबरल होगा.

कैसे ठनी थी ट्रंप और ट्विटर की लड़ाई

ट्विटर सोशल ​मीडिया (Social Media) का सबसे बड़ा मंच और ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति थे. उसी समय दाेनों में ठन गई थी. ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट्स को झूठा, फर्जी, भड़काउ करार दिया था. इससे ट्रंप बुरी तरह झल्ला उठे और ट्विटर पर अमेरिकी चुनाव (US Elections) में दखलंदाजी करने का आरोप लगाया और अपना ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) बंद करने की धमकी तक दे डाली.

ट्रंप के जिन दो ट्वीट्स पर ट्विटर ने आपत्ति थी उनमें ट्रंप ने ईमेल के ज़रिये फर्जी मतपत्रों का इस्तेमाल करने और चुनावों में मतदाता धोखाधड़ी को बढ़ावा मिलने संबंधी दावे किए थे. ट्रंप ने ट्वीट में लिखा था कि 'ये मतपत्र पेटियां आपके साथ धोखा है, इन्हें लूट लिया जाएगा और आपके वोट से जालसाजी की जाएगी. इनके अवैध प्रिंट निकालकर फर्जी साइन किए जाएंगे.' अपने फैक्ट चेक संबंधी नियमों के तहत ट्विटर ने ट्रंप के इन ट्वीट्स पर नीले रंग का घेरा लगाकर प्रश्नचिन्ह बनाया.

the quint

ट्रंप ट्विटर के इस कदम को सहन नहीं कर पाए और उस पर आरोप लगाया कि ट्विटर 2020 के अमेरिकी चुनाव में दखलंदाजी कर रहा है. अगले दिन ट्रंप ने ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद कर देने की धमकी दे डाली.

जब अमेरिका में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन चला, तब ट्रंप ने एक ट्वीट किया, 'लूटपाट करने वालों को शूट कर दिया जाएगा.'' ट्विटर ने ट्रंप के इस ट्वीट में भी फैक्ट चेक ब्लू मार्क लगाए रखा. तब तक अमेरिका के कई सांसद और हस्तियों ट्रंप को ट्विटर से हटाने की मांग करने लगे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जब 2020 में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्शन हार गए और नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की औपचारिक पुष्टि की प्रक्रिया चलने के दौरान ट्रंप के सैकड़ों हिंसक समर्थक अमेरिकी कांग्रेस की कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए थे. उस दौरान ट्रंप ने कई उकसावे वाले ट्वीट करते हुए अपने हिंसक समर्थकों को 'देशभक्त' कहा और लिखा, हमलोग हार नहीं मानेंगे. हम इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे.

ट्रंप समर्थकों ने किया कैपिटल बिल्डिंग में हंगामा(फाइल फोटो: ट्विटर)

उसके बाद ट्विटर ने बड़ा एक्शन लेते हुए पहले तो डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट 12 घंटों के लिए लॉक किया और उसके बाद इसे हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया. जब ट्रंप सस्पेंड हुए तब ट्विटर पर उनके 8.87 करोड़ फॉलोवर्स थे.

the quint

कैसे हैं एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते

डोनाल्ड ट्रंप एलन मस्क को अमेरिका का जीनियस बताते रहे हैं. यह बात वह राष्ट्रपति रहने के दौरान ही कहते थे. वह कहते थे कि हमें अपने इस जीनियस को प्रोटेक्ट करने की जरूरत है. साल 2020 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के बारे में कहा था कि 'एलन मस्क स्पेस और रॉकेट के क्षेत्र में बहुत शानदार काम कर रहे हैं. मैंने कभी किसी रॉकेट को उतर कर सीधे खड़ा होते नहीं देखा है, पर उन्होंने यह कर दिखाया है. एलन मस्क थॉमस एडिसन की तरह महान प्रतिभा के धनी हैं.

अपने सहयोगी के साथ दायीं तरफ एलन मस्क(फोटो:ट्विटर\@elonmusk)

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के दोस्तान रिश्ते रहे हैं. ट्रंप एक कारोबारी माइंडसेट के व्यक्ति है और वर्ल्ड के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क से उनके बिजनेस वर्ल्ड के चलते भी काफी गहरे रिश्ते रहे हैं. वही दूसरी ओर अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और एलन मस्क के बीच अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं. मस्क तो उन्हें एक बार कठपुतली भी बता चुके हैं.

तो ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि भले ही ट्रंप ने हाल फिलहाल ट्विटर पर वापसी से इंकार कर दिया हो, पर एलन मस्क सॉफ्ट रुख दिखाते हुए उनका ट्विटर अकाउंट बहाल करें तो वह इस पर वापस आ जाएं. अमेरिका में 2024 में राष्ट्रपति चुनाव भी हैं और ट्रम्प फिर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में ट्विटर उनके बड़े काम का हो सकता है. उन्होंने 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अपने अभियान में इस प्लेटफॉर्म का जमकर उपयोग किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Apr 2022,02:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT