Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिख ड्राइवर के साथ खुलेआम मारपीट, अमेरिका ने हिंसा को बताया निंदनीय

सिख ड्राइवर के साथ खुलेआम मारपीट, अमेरिका ने हिंसा को बताया निंदनीय

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें JFK एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति, एक सिख ड्राइवर के साथ मारपीट करता हुआ दिख रहा है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमेरिका में सिख से साथ मारपीट</p></div>
i

अमेरिका में सिख से साथ मारपीट

प्रतीकात्मक फोटो - Pixabay

advertisement

अमेरिका में हाल ही में एक सिख ड्राइवर पर हुए हमले की अमेरिका ने निंदा की है और भारत ने भी इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. अमेरिका ने ट्वीट कर इसे बेहद परेशान करने वाली घटना बताया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका (America) के जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति, एक सिख ड्राइवर के साथ मारपीट करता हुआ दिख रहा है.

अमेरिका ने अपने स्टेट एससीए ट्विटर हैंडल से एक ट्विटर थ्रेड में लिखा, "जे.एफ.के. एयरपोर्ट पर पिछले हफ्ते एक सिख टैक्सी ड्रइवर के साथ मारपीट के वीडियो से हम परेशान हैं. हमारी विविधता ही अमेरिका को मजबूत बनाती है और हम किसी भी प्रकार की घृणा-आधारित हिंसा की निंदा करते हैं."

वे आगे लिखते हैं, "हेट क्राइम के अपराधियों को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराने की हम सभी की जिम्मेदारी है, चाहे ऐसे अपराध कहीं भी हों."

दरअसल, ये प्रतिक्रिया न्यूयॉर्क में इंडियन कॉन्स्यूलेट जनरल द्वारा अमेरिकी अधिकारियों से घटना की जांच करने का आग्रह करने के बाद आई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4 जनवरी को ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो में एक व्यक्ति सिख कैब ड्राइवर के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा, वह उसे अपशब्द कहते हुए भी साफ सुनाई दे रहा है. वह उसे मुक्के से मारता हुआ दिखा साथ ही उसने सिख ड्राइवर की पगड़ी भी उतार दी.

सिखों पर हमला करने वाली ये घटना पहली बार नहीं हो रही है, अमेरिका में कई बार सिखों समेत कई एशियाई लोगों पर इस तरह के हमले या उन्हें अपशब्द कहे जाते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT