Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elisabeth Borne बनी फ्रांस की नई प्रधानमंत्री, 30 साल में दूसरी महिला पीएम

Elisabeth Borne बनी फ्रांस की नई प्रधानमंत्री, 30 साल में दूसरी महिला पीएम

इससे पहले Jean Castex ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Elisabeth Borne बनी फ्रांस की नई प्रधानमंत्री</p></div>
i

Elisabeth Borne बनी फ्रांस की नई प्रधानमंत्री

null

advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने एलिजाबेथ बोर्न (Elisabeth Borne) को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. 30 साल में दूसरी बार किसी महिला को फ्रांस का प्रधानमंत्री बनाया गया है. एलिजाबेथ बोर्न श्रम मंत्री भी हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स (Jean Castex) ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

जून में होने वाले चुनाव पर नजर

फ्रांस में जून में होने वाले संसदीय चुनाव से पहले एलिजाबेथ बोर्न (Elisabeth Borne) की प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति अहम मानी जा रही है. नई प्रधानमंत्री पर फ्रांस के संसदीय चुनाव में मैक्रों की पार्टी और उसके सहयोगी के अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही आने वाले दिनों राष्ट्रपति मैंक्रों और नई प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न फ्रांस में नई सरकार के गठन पर भी चर्चा करेंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैक्रों प्रधानमंत्री पद के लिए एक महिला को बढ़ावा देना चाहते थे और उन्होंने कहा था कि वह "किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करना चाहते हैं जो सामाजिक मुद्दों, पर्यावरण और उत्पादन के मुद्दों पर मजबूत हो."

जीन कास्टेक्स ने दिया इस्तीफा

अप्रैल के राष्ट्रपति चुनाव में मैक्रों की जीत के बाद जीन कास्टेक्स (Jean Castex) की प्रधानमंत्री पद से जाना तय था. उन्होंने कहा था कि "राष्ट्रीय राजनीति में मेरी यात्रा समाप्त हो गई है."

फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, कास्टेक्स औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा देने के लिए सोमवार को एलिसी राष्ट्रपति भवन आए, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 May 2022,10:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT