advertisement
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने एलिजाबेथ बोर्न (Elisabeth Borne) को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. 30 साल में दूसरी बार किसी महिला को फ्रांस का प्रधानमंत्री बनाया गया है. एलिजाबेथ बोर्न श्रम मंत्री भी हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स (Jean Castex) ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
फ्रांस में जून में होने वाले संसदीय चुनाव से पहले एलिजाबेथ बोर्न (Elisabeth Borne) की प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति अहम मानी जा रही है. नई प्रधानमंत्री पर फ्रांस के संसदीय चुनाव में मैक्रों की पार्टी और उसके सहयोगी के अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही आने वाले दिनों राष्ट्रपति मैंक्रों और नई प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न फ्रांस में नई सरकार के गठन पर भी चर्चा करेंगी.
अप्रैल के राष्ट्रपति चुनाव में मैक्रों की जीत के बाद जीन कास्टेक्स (Jean Castex) की प्रधानमंत्री पद से जाना तय था. उन्होंने कहा था कि "राष्ट्रीय राजनीति में मेरी यात्रा समाप्त हो गई है."
फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, कास्टेक्स औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा देने के लिए सोमवार को एलिसी राष्ट्रपति भवन आए, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)