advertisement
फ्रांस में एक हिस्ट्री टीचर का पैगंबर मोहम्मद का कैरीकेचर (Caricature- उपहासचित्र) छात्रों को दिखाने पर सिर काट दिया गया. हमलावर ने जब पुलिस की गिरफ्तारी का विरोध किया, तो जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया.
पुलिस के मुताबिक, घटना की आंतकी संगठन से जोड़कर जांच की जा रही है. बता दें हाल में 25 साल के एक पाकिस्तानी नागरिक पर भी ऐसी ही एक घटना में शामिल होने के आरोप लगे थे.
उस युवक पर आरोप था कि उसने चार्ली हेब्दो द्वारा पैगंबर मोहम्मद के कैरीकेचर के प्रकाशन का बदला लेने के लिए एक टीवी प्रोडक्शन एजेंसी के दो कर्मचारियों पर हमला किया था. इस टीवी प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस चार्ली हेब्दो की बिल्डिंग में ही था. दोनों कर्मचारियों की जान बच गई थी.
7 जनवरी 2015 को सईद और शेरिफ कौची नाम के दो हमलावरों ने पेरिस स्थित फ्रेंट सेटिरिकल वीकल न्यूजपेपर चार्ली हेब्दो के ऑफिस पर हमला कर दिया था. इस हमले में 11 पत्रकारों समेत 17 लोगों की मौत हो गई थी.
पढ़ें ये भी: यूपी उपचुनाव: रेप के दो मामलों का क्या असर होगा? दांव पर क्या है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)