बलिया गोलीकांड में मुख्य आरोपी और कथित BJP नेता धीरेंद्र सिंह ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें उसने खुद को बेगुनाह बताते हुए गोली चलाने से इंकार किया है.
बता दें 15 अक्टूबर को ओपन कोटे की बैठक के दौरान बलिया के दुर्जनपुर गांव में पुलिस और नागरिक प्रशासन की मौजूदगी में फायरिंग हो गई थी. इसमें धीरेंद्र सिंह पर एक व्यक्ति को गोली मारने का आरोप है. गोली जिस व्यक्ति को लगी थी, उसकी मौत हो चुकी है.
पुलिस और प्रशासन पर ही लगाए आरोप
वीडियो में धीरेंद्र सिंह ने प्रशासन पर ही उलटे आरोप लगाए हैं. धीरेंद्र का कहना है कि बैठक शुरू होने के बाद ही उसने एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत दूसरे अधिकारियों से हंगामा होने के आसार जताए थे. लेकिन उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया. धीरेंद्र ने अधिकारियों पर कोटे की प्रक्रिया को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है.
धीरेंद्र ने कहा कि उसके सामने ही उसके पिता और घर की महिलाओं पर लाठी-डंडे से हमला हुआ. घटना के बाद से उसके पक्ष के 8 से ज्यादा लोग गायब हैं.
BJP विधायक ने किया धीरेंद्र का बचाव
बता दें बलिया से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने खुलकर धीरेंद्र सिंह का बचाव किया है. उन्होंने दावा किया था कि परिवार की जान खतरे में होने के चलते धीरेंद्र ने गोली चलाई थी.
मामले में अब तक पुलिस ने धीरेंद्र के भाई समेत दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किय था. वहीं पांच दूसरे लोगों से भी हिरासत में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने 6 वांटेड लोगों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.
पुलिस के सामने गोलीकांड होने के बाद एडीजी के निर्देश पर एसपी ने तीन एसआई, पांच कॉन्सटेबल और दो महिला कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया था.
पढ़ें ये भी: यूपी उपचुनाव: रेप के दो मामलों का क्या असर होगा? दांव पर क्या है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)