advertisement
Google, Apple और Amazon जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों पर ऊंची दर का ग्लोबल टैक्स लगाने को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों ने शनिवार को एक ऐतिहासिक समझौता किया है.
यह डील, जिसे होने में कई साल लगे हैं, ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों द्वारा लगाए गए नेशनल डिजिटल सर्विस टैक्स को खत्म करने का भी वादा करती है, जिसे लेकर अमेरिका ने कहा था कि ये टैक्स गलत तरीके से अमेरिकी कंपनियों को निशाना बना रहे हैं.
हालांकि, नए उपायों के सामने अभी G20 - जिसमें कई उभरती अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं - की बैठक में व्यापक सहमति हासिल करने की चुनौती होगी.
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि G7 देशों ने टैक्स इवेजन से बचाव के लिए एक ऐतिहासिक ग्लोबल डील पर हस्ताक्षर किए हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि वैश्विक तकनीक कंपनियां उचित तरीके से अपने हिस्से के टैक्स का भुगतान करें.
सुनक ने बताया कि जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों ने लंदन में बैठकों के दूसरे और अंतिम दिन डील पर हस्ताक्षर किए. एक ऐसे वक्त में जब कोरोना वायरस महामारी का इकनॉमी पर बुरा असर पड़ रहा है, यह डील प्रभावित देशों को बड़ी राहत पहुंचा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)