Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019G7 समिट में PM का भाषण- फिर छाया रहा कच्चे माल और पेटेंट का मुद्दा

G7 समिट में PM का भाषण- फिर छाया रहा कच्चे माल और पेटेंट का मुद्दा

मैक्रों ने भी हाल में कच्चे माल में आ रही कमी से भारत में वैक्सीन उत्पादन पर पड़ रहे प्रभाव का मुद्दा उठाया था

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटो: PTI)

advertisement

G7 आउटरीच सेशन में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन उत्पादन में जरूरी कच्चे माल का मुद्दा उठाया. प्रधानमंत्री ने दुनिया की 7 अहम इकनॉमी वाले देशों से कच्चे माल की सप्लाई चेन को खोलने की अपील की. बता दें भारत की इस मांग को वैश्विक समर्थन मिला है.

शनिवार को ही फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी G7 देशों से सप्लाई चेन खोलने की अपील की थी. इमेनुएल मैक्रों ने यह भी कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के साथ मिलकर फ्रांस समिट में कच्चे माल और पेटेंट्स के टेंपरेरी सस्पेंशन को लेकर एक प्रस्ताव भी लाएगा.

मैक्रों ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में कच्चे माल के चलते वैक्सीन उत्पादन में आ रही समस्याओं का जिक्र भी किया था.

बता दें सीरम इंस्टीट्यूट ना केवल भारत के लिए वैक्सीन बना रहा है, बल्कि WHO के नेतृत्व में गठित किए गए GAVI प्लेटफॉर्म के तहत यह भारतीय कंपनी दुनिया के कुछ सबसे गरीब देशों तक वैक्सीन की आपूर्ति के लिए भी जिम्मेदार है. ऐसे में कच्चे माल की सप्लाई में आ रही दिक्कतों से कोरोना के खिलाफ वैश्विक प्रतिरोध कमजोर होने की संभावना है. GAVI प्लेटफॉर्म में शामिल देशों में कुछ बहुत गरीब अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देश शामिल हैं, जहां वैक्सीन उत्पादन क्षमताएं बेहद कम हैं.

बता दें पीएम ने WTO में भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा पेश किए गए TRIPS (द एग्रीमेंट ऑन ट्रेड रिलेटेड ऑस्पेक्ट्स ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स) समझौते में छूट संबंधी प्रस्ताव पर भी संबंधित देशों से समर्थन मांगा है. हाल में अमेरिका ने भी इस समझौते का समर्थन करने की बात कही थी.

वन अर्थ वन हेल्थ की एप्रोच पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में वैश्विक स्वास्थ्य प्रबंधन में भारत की तरफ से पूरी प्रतिबद्धता जताई. यहां मोदी ने "वन अर्थ वन हेल्थ" की एप्रोच पर भी जोर दिया.

बता दें फिलहाल वैश्विक स्तर पर कोरोना के खिलाफ जंग में बहुत अंतर समझ में आ रहा है. एक तरफ यूरोपीय देश और अमेरिका अपनी बड़ी आबादी का वैक्सीनेशन कर चुका है. वहीं दूसरी तरफ अफ्रीका महाद्वीप में बेहद कम आबादी का टीकाकरण हुआ है.

प्रधानमंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर में G7 देशों और समिट में हिस्सा ले रहे अतिथि देशों द्वारा दी गई मदद की तारीफ भी की. बता दें पिछले दिनों भारत को अमेरिका, कनाडा, फ्रांस समेत कई देशों से कोरोना इलाज में लगने वाले उपकरणों की मदद मिली थी.

प्रधानमंत्री ने अपनी बात "बिल्डिंग बैक स्ट्रांगर-हेल्थ" नाम के सेशन में रखी, जो कोरोना से दुनिया के उभार और भविष्य की महामारियों से मजबूती से निपटने के विषय पर केंद्रित था.

पढ़ें ये भी: ब्लैक फंगस की दवा पर कोई GST नहीं,दूसरी मेडिकल सप्लाई पर घटा टैक्स

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT