advertisement
जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के दोषी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन (Derek Chauvin) को अमेरिका के मिनेसोटा राज्य की एक अदालत ने 22.5 साल जेल की सजा सुनाई है. इससे पहले अप्रैल में चाउविन को दोषी करार दिया गया था. जॉर्ज फ्लॉइड नाम के शख्स को अमेरिकी व्हाइट पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने सड़क पर गिराकर सरेआम मार दिया था और इसके बाद इस घटना के विरोध में दुनियाभर में रंगभेद के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिले थे.
मिनियापोलिस में हेनेपिन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर फैसले का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी गई. जैसे ही उन्होंने सजा की खबर सुनी तो कई लोग "no justice" का नारा लगा रहे थे.
लेकिन फ्लॉयड के परिवार ने इस सजा के ऐलान को ऐतिहासिक बताया है. उनके मुताबिक इस फैसले से देश जवाबदेही के मामले में एक कदम और आगे बढ़ा है.
चाउविन को जो सजा दी गई है वो इस तरह के सैकेंड डिग्री मर्डर के लिए करीब 10 साल ज्यादा है. जस्टिस कैचिल ने कहा कि ये सख्त सजा इसलिए सुनाई गई है क्यों कि कोर्ट ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखा है.
चाउविन को जो सजा दी गई वो इस तरह के मामले में अब तक किसी अमेरिकी पुलिस अधिकारी को सुनाई गई सबसे सख्त सजा है. अभियोजन पक्ष (Prosecution) ने इस मामले में 30 साल की लंबी सजा की मांग की थी, उनकी दलील थी कि इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया इसलिए लंबी सजा होनी चाहिए.
चाउविन के वकील एरिक नेल्सन ने कोर्ट में से बाकी पहलुओं पर विचार करने के लिए कहा. उन्होंने दलील दी कि- 'वो आदतन अपराधी नहीं रहे हैं. हजारों लोगों ने पुलिस अधिकारी को भी समर्थन दिया है.'.
कोर्ट में जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार वालों को भी बोलने का मौका दिया गया. फ्लॉयड की सात साल की बेटी जियाना ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि वो अपने पिता के साथ खेलना और वक्त बिताना मिस करती है.
प्रोसेक्यूटर की तरफ से पेश किए गए चार एग्रीवेटिंग फैक्टर्स थे- जज ने माना कि चाउविन ने अपनी प्रशासनिक ताकत का गलत इस्तेमाल किया; चाउविन ने फ्लॉयड के साथ बहुत क्रूरता का व्यवहार किया और 9 मिनट से ज्यादा वक्त तक उसकी गर्दन पर घुटना टिकाए रखा, जबकि इस दौरान फ्लॉयड कहते रहे कि वे सांस नहीं ले पार रहे हैं; चाउविन ने तीन दूसरे अधिकारियों के साथ मिलकर सामूहिक अपराध किया; चाउविन ने बच्चों के सामने हत्या की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)