जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के दोषी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को मिनेसोटा राज्य की एक अमेरिकी अदालत ने 22.5 साल जेल की सजा सुनाई है. इससे पहले अप्रैल में चाउविन को दोषी करार दिया गया था.
बता दें चाउविन पर जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन पर अपना साढ़े नौ मिनट तक अपना घुटना रखने का आरोप था, इस दौरान फ्लॉयड लगातार सांस ना ले पाने की बात कह रहे थे.
लेकिन चाउविन ने अपना घुटना नहीं हटाया और 46 साल के फ्लॉयड की मौत हो गई. फ्लॉयड को पुलिस अधिकारी 20 डॉलर के फर्जी बिल को चलाने के आरोप में गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे थे.
पूरी घटना का वीडियो घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बनाया था. फ्लॉयड की हत्या के आरोप में पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन हुए थे, वहीं अमेरिका के मिनेपोलिस और कुछ दूसरे क्षेत्रों में हिंसा भी हुई थी.
चाउविन को मिली 10 साल की ज्यादा सजा
फ्लॉयड के परिवार के वकील, प्रोसेक्यूटर ने चाउविन के लिए 30 साल की सजा की मांग की थी. बता दें चाउविन को सेकंड डिग्री मर्डर का दोषी ठहराया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिनेसोटा सेंटेंसिंग गाइडलाइन के हिसाब से चाउविन को अधिकतम 12.5 साल की सजा हो सकती थी, क्योंकि उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था.
लेकिन जज ने सजा बढ़ाने के लिए, प्रोसेक्यूटर की तरफ से पेश किए गए चार कारणों को एग्रीवेटिंग फैक्टर्स बताते हुए दस साल ज्यादा की सजा सुनाई. इस दौरान जज ने साफ किया कि वे पब्लिक ओपिनियन या भावुकता में आकर यह बढ़ी हुई सजा नहीं सुना रहे हैं. बल्कि इसके लिए उन्होंने तर्क का उपयोग किया है.
प्रोसेक्यूटर की तरफ से पेश किए गए चार एग्रीवेटिंग फैक्टर्स थे- जज ने माना कि चाउविन ने अपनी प्रशासनिक ताकत का गलत इस्तेमाल किया; चाउविन ने फ्लॉयड के साथ बहुत क्रूरता का व्यवहार किया और 9 मिनट से ज्यादा वक्त तक उसकी गर्दन पर घुटना टिकाए रखा, जबकि इस दौरान फ्लॉयड कहते रहे कि वे सांस नहीं ले पार रहे हैं; चाउविन ने तीन दूसरे अधिकारियों के साथ मिलकर सामूहिक अपराध किया; चाउविन ने बच्चों के सामने हत्या की.
बता दें मिनेसोटा राज्य में एक पुलिस अधिकारी को पहली बार इतनी लंबी सजा हुई है.
पढ़ें ये भी: दूसरी लहर जितनी खतरनाक नहीं होगी कोरोना की तीसरी लहर-ICMR स्टडी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)