Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्लॉयड हत्या में पूर्व पुलिस अफसर दोषी करार,बाइडेन बोले- काफी नहीं

फ्लॉयड हत्या में पूर्व पुलिस अफसर दोषी करार,बाइडेन बोले- काफी नहीं

अमेरिका की एक फेडरल ग्रैंड जूरी ने शॉविन को दोषी ठहराया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे
i
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे
(फोटो: IANS)

advertisement

अमेरिका में एक फेडरल ग्रैंड जूरी ने पिछले साल हुई अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन को दोषी ठहराया है. शॉविन को उसके खिलाफ सभी तीनों आरोपों - सेकेंड डिग्री मर्डर, थर्ड-डिग्री मर्डर और मैनस्लॉटर - का दोषी पाया गया है.

सीएनएन के मुताबिक, शॉविन की सजा का ऐलान अगले 8 हफ्तों में होगा. फिलहाल शॉविन की जमानत को रद्द कर दिया गया है, दरअसल वो अक्टूबर से जमानत पर बाहर था. ऐसे में अब उसे जेल में रहकर अपनी सजा सुनाए जाने का इंतजार करना होगा.

शॉविन को सेकेंड डिग्री मर्डर के लिए 40 साल तक की कैद, थर्ड डिग्री मर्डर के लिए 25 साल तक की कैद और मैनस्लॉटर के लिए 10 साल तक की जेल की सजा सुनाई जा सकती है. इस तरह अब उसे अपनी पूरी जिंदगी जेल में बितानी पड़ सकती है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जूरी के फैसले को लेकर ट्वीट कर कहा है, ''मिनेसोटा में एक जूरी ने मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन को जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का दोषी पाया है. यह फैसला आगे का एक कदम है. और जबकि कुछ भी जॉर्ज फ्लॉयड को कभी भी वापस नहीं ला सकता, यह अमेरिका में न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है.''

फैसले के बाद बाइडेन ने फ्लॉयड के परिवार को फोन कर कहा, “हम सभी बहुत राहत महसूस कर रहे हैं.”

इसके बाद बाइडेन ने देश को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रणालीगत नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में देश के लिए एक बड़ा कदम हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह काफी नहीं है और ''हम यहीं नहीं रुक सकते.''

पिछले साल शॉविन की ओर से अश्वेत नागरिक फ्लॉयड की गर्दन को घुटने से दबाए जाने के बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई थी, जिसका वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. लोगों में फिर से नाराजगी उभरने के बाद इस मामले को जूरी को भेजने का फैसला लिया गया था.

जूरी में छह श्वेत लोग और छह अश्वेत लोग शामिल थे. बहस के दौरान अभियोजन पक्ष का तर्क था कि पिछले साल मई में शॉविन ने फ्लॉयड की जिंदगी को इस तरह से छीन लिया कि एक बच्चा भी जानता है कि वो तरीका गलत था.

हालांकि, बचाव पक्ष ने दावा किया कि सेवा से बर्खास्त किए जा चुके श्वेत अधिकारी ने उचित कार्रवाई की थी और 46 वर्षीय फ्लॉयड की हृदय संबंधी बीमारी और नशीली दवाओं के अवैध इस्तेमाल से मौत हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Apr 2021,07:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT