Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जर्मनी ने भारत, UK समेत 5 देशों को ट्रेवल प्रतिबंधों में छूट दी

जर्मनी ने भारत, UK समेत 5 देशों को ट्रेवल प्रतिबंधों में छूट दी

Delta Variant से जूझ रहे कई देशों पर से ट्रेवल बैन हटाया जाएगा

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Delta Variant से जूझ रहे कई देशों पर से ट्रेवल बैन हटाया जाएगा</p></div>
i

Delta Variant से जूझ रहे कई देशों पर से ट्रेवल बैन हटाया जाएगा

(प्रतीकात्मक फोटो: PTI)

advertisement

जर्मनी की स्वास्थ्य एजेंसी ने 5 जुलाई को कहा कि कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) से जूझ रहे कई देशों पर से ट्रेवल बैन (Germany Travel Ban) हटाया जाएगा. इन देशों में यूके, भारत के अलावा तीन और देश शामिल हैं. रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (RKI) ने कहा, "भारत, नेपाल, रूस, पुर्तगाल और यूके की श्रेणी वायरस वेरिएंट देशों से बदलकर ज्यादा घटना वाले इलाके कर दी जाएगी."

इस बदलाव से इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए राहत होगी. जो लोग जर्मन नागरिक या निवासी नहीं हैं, वो इन देशों से जर्मनी आ सकेंगे. हालांकि, उन्हें क्वॉरंटीन और टेस्टिंग नियम मानने होंगे.

जर्मनी ने 'वायरस वेरिएंट देश' नाम की एक ट्रेवल केटेगरी बनाई थी. इसका मकसद उन कोरोनावायरस वेरिएंट को रोकना था, जो अभी तक जर्मनी में ज्यादा नहीं फैले हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, पिछले हफ्ते जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेंस स्पाहन ने कहा था कि डेल्टा वैरिएंट अब देश में डॉमिनेंट बन रहा है, मतलब कि इस वेरिएंट से प्रभावित देशों से बैन हट सकता है.

स्पाहन ने कहा था, "डेल्टा के फैलने की बढ़ती रफ्तार और वैक्सीनों के इस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी पाए जाने को देखकर हम स्थिति को कुछ दिन में देखेंगे."

2 जुलाई को ब्रिटेन दौरे के दौरान चांसलर एंजेला मर्कल ने भी जर्मनी के ट्रेवल बैन में ढील देने के संकेत दिए थे. पिछले महीने मर्कल ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए सख्त प्रतिबंध और लंबे क्वॉरंटीन की वकालत की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT