advertisement
ब्राजील, रूस, भारत और चीन (China) का संगठन (BRICs)- 21वीं सदी के पहले दशक की सबसे चर्चित भू-राजनीतिक घटना थी. इस टर्म को गोल्डमैन सैच्स के अर्थशास्त्री जिम ओ'नील द्वारा 9/11 हमले के बाद के अराजक पृष्ठभूमि में गढ़ा गया था. उस समय व्यापक तौर पर यह माना जाता था कि 2001 में अलकायदा द्वारा न्यूयॉर्क के ट्विन टावर पर हमले और उसके 7 साल,4 दिन बाद लेहमैन कोलैप्स की घटना ने अमेरिका (America) को 'किंग ऑफ वर्ल्ड' के तख्त से हटा दिया था.
वास्तव में 'अन्य देशों के उभार' को और बढ़ावा तब मिला जब 3 सबसे बड़े उभरते बाजारों -मेक्सिको, इंडोनेशिया और तुर्की ने BRICS को और मजबूती दी. इस तरह इन 7 'नए इकोनॉमिक पावर' की टोली ने उन्नत इकोनॉमी वाले परंपरागत G7 को PPP (परचेजिंग पावर पैरिटी) में मापी जाने वाली GDP के संदर्भ में पीछे छोड़ दिया.
तब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक आश्चर्यजनक जीत दर्ज की और व्हाइट हाउस में उनका विघटनकारी प्रवेश हुआ. उन्होंने अमेरिका को देश के अंदर सीमित रखा,या तो उन्होंने अमेरिका को वैश्विक गठबंधन के उसके नेतृत्व से पीछे हटा लिया या उसे कमजोर कर दिया. जलवायु परिवर्तन से लेकर ईरान या NATO तक, अमेरिका ने अप्रत्याशित वापसी का संकेत दिया.
उसी समय राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन में विशाल शक्तियों और महत्वकांक्षाओं से लैस हो गए. उन्होंने सैन्य रूप से फिर से मजबूत हुए रूस के साथ बड़े स्तर पर गठबंधन बनाया. तीसरी दुनिया के दर्जनों अर्थव्यवस्थाओं में घुसने के लिए चीन की विशाल आर्थिक ताकत का इस्तेमाल किया. दुर्भाग्य से लगभग उसी समय भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से गिरावट शुरू हुई जिसमें उसकी GDP ग्रोथ 8%+ से गिरकर 4% हो गई.अकेले सरपट दौड़ते हुए चीन जल्द ही विश्व राजनीति में एक नए ध्रुव के रूप में उभर रहा था.
1 जुलाई 2021 को राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कूटनीतिक तहजीब को ऐसे छोड़ दिया जैसे वो सर्व-विजेता,अपराजेय बॉलीवुड हीरो हों, जो अकेले ही 20 गुंडों के गैंग को मार देता है और चिल्लाता है "ढिशूम, एक एक को चुन कर मारूंगा, ढिशूम". और स्पष्ट रुप में बताएं तो शी जिनपिंग ने कहा कि जो कोई भी चीन को धमकाने की कोशिश करेगा वह "1.4 अरब चीनी लोगों के लोहे की महान दीवार के सामने टूटे हुए सिर और रक्तपात का सामना करेगा". क्रूर विडंबना है कि कुछ ही महीने पहले इस तस्वीर को बेरहमी से प्रदर्शित किया गया था, जब डोकलाम में दर्जनों चीनी और भारतीय सैनिकों की झड़प हुई थी.
लेकिन 1 जुलाई को शी जिनपिंग ने उस NATO को असमान रूप से आक्रामक जवाब दिया जिसका मानना है कि "चीन की घोषित महत्वकांक्षाओं और मुखर व्यवहार (जो) एक नियम आधारित इंटरनेशनल आर्डर के लिए व्यवस्थित चुनौतियां पेश करते हैं". शी जिनपिंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 100 वीं वर्षगांठ का प्रयोग चीनी ध्रुव का दावा मजबूत करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए किया.भारत ने 100 साल के इस जश्न पर औपचारिक अभिवादन की जगह एक पूर्ण खामोशी के साथ जवाब दिया.
एक ही झटके में बहु-ध्रुवीय दुनिया खत्म हो गई.NAM( गुटनिरपेक्ष आंदोलन, जिसे भारत में शीत युद्ध के दौर में 'तीसरे ध्रुव' के रूप में नेतृत्व करने की कोशिश की थी) की तरह ही BRICS एक शोपीस बन गया. अब एक तरफ चीन और रूस और उसके छोटे सहयोगी हैं तो दूसरी तरफ अमेरिका के नेतृत्व में 'लोकतंत्र का क्वॉड'. तटस्थता के घोषित नारे के बावजूद भारत अब प्रभावी रूप से एक गुट का हिस्सा बन गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined