advertisement
प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने एक वीडियो जारी कर भारत को फिर से धमकी दी है. पन्नू ने सिख समुदाय के लोगों से 19 नवंबर को एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से यात्रा नहीं करने की चेतावनी दी है. पन्नू ने दावा किया है कि वो 19 नवंबर को एयर इंडिया के परिचालन को बाधित करेगा.
पन्नू ने दावा किया कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा. उसने यह भी कहा कि 19 नवंबर को वही दिन है जिस दिन 'वर्ल्ड टेरर कप' का फाइनल खेला जाएगा. आतंकी ने 'क्रिकेट वर्ल्ड कप' को 'वर्ल्ड टेरर कप' कहते हुए धमकी दी है.
यह पहली बार नहीं है जब SFJ प्रमुख पन्नू ने भारत को धमकी दी है. सितंबर में, उसने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बीच हिंदू-कनाडाई लोगों को कनाडा छोड़ने की धमकी दी थी.
तब हिंदू फोरम कनाडा के वकीलों ने कनाडाई इमिग्रेशन मंत्री से पन्नू के कनाडा में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की थी.
इससे पहले अगस्त महीने में राजधानी दिल्ली (Delhi) में खालिस्तान (Khalistan) समर्थन में नारे लिखे गए थे. पांच से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान' और 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिखे गए थे. तब इस हरकर के पीछे भी सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का नाम सामने आया था.
अमृतसर के खानकोट गांव का रहने वाला और पेशे से वकील, पन्नू ने सिखों के लिए "आत्मनिर्णय" के उद्देश्य को आगे बढ़ाने और खालिस्तान की स्थापित करने के लिए 2007 में अमेरिका में सिख फॉर जस्टिस की स्थापना की थी.
अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अपने प्रयास में, पन्नू के निज्जर, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के परमजीत सिंह, मलकीत सिंह फौजी सहित अन्य प्रमुख खालिस्तानी नेताओं से संबंध रहे हैं.
पन्नू ने इस साल कनाडा में भारत विरोधी जनमत संग्रह का आह्वान किया था. वहीं 2018 में "पंजाब को भारतीय कब्जे से मुक्त कराने" के लिए एक समान अलगाववादी अभियान शुरू किया गया था जिसे "रेफरेंडम 2020" के रूप में जाना जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)