HSBC की 10,000 नौकरियां कम करने की योजना : रिपोर्ट 

बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी HSBC लागत को कम करने के लिए 10,000 कर्मचारियों तक की छंटनी करने की योजना बना रही है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी लागत को कम करने के लिए 10,000 कर्मचारियों तक की छंटनी करने की योजना बना रही है
i
बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी लागत को कम करने के लिए 10,000 कर्मचारियों तक की छंटनी करने की योजना बना रही है
(प्रतीकात्मक फोटो)

advertisement

बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी लागत को कम करने के लिए 10,000 कर्मचारियों तक की छंटनी करने की योजना बना रही है. फाइनेंशियल टाइम्स ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया.

इससे पहले , कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने अपना पद छोड़ दिया था. साथ ही बैंक ने वैश्विक परिदृश्य का हवाला देते हुए 4,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी.

दैनिक अखबार ' फाइनेंशियल टाइम्स ' की खबर के अनुसार , हालिया छंटनी ज्यादातर उच्च - वेतन वाले पदों पर होगी. यह कंपनी के नए प्रमुख नोएल क्विन के लागत कम करने के अभियान का हिस्सा है. कंपनी गिरती ब्याज दरों , ब्रेक्जिट और व्यापार युद्ध के प्रभाव को समायोजित करने की दौर से गुजर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अखबार ने अज्ञात स्त्रोतों के हवाले से कहा ,

” हम सालों से जानते हैं कि हमें लागत के मोर्चे पर कुछ करने की जरूरत है. कर्मचारी , लागत का एक बड़ा हिस्सा हैं. अब हम इसे समझ रहे हैं. “

पिछले महीने बैंक ने अचानक समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन फ्लिन्ट के अपने पद से हटने की घोषणा की थी. वे इस पद पर सिर्फ 18 महीने रहे. हालांकि , बैंक ने इसकी वजह नहीं बताई थी.

इसी समय बैंक ने यह भी खुलासा किया था कि वह वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में 2 प्रतिशत की कटौती करेगी अर्थात् करीब 4,000 नौकरियां कम करेगी.

यह भी पढ़ें: मेहनताना मांगने पर 60 साल के मजदूर के पैरों की उंगलियां काट दींं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Oct 2019,12:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT