advertisement
जो बाइडेन को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिए अभी केवल एक हफ्ता ही हुआ है, लेकिन इसी बीच उनकी सरकार ने ऐसा अहम फैसला लिया है जिससे अमेरिका में काम कर रहे एच-1बी वीजा धारकों ने राहत की सांस ली होगी.
बाइडेन प्रशासन ने इस अहम फैसले में एच-1बी वीजाधारक कर्मचारियों के एच-4 वीजाधारक जीवनसाथियों को काम जारी रखने की अनुमति प्रदान कर दी है.
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में एच-1बी धारक कर्मचारियों के जीनसाथियों को इस बात की आशंका बनी हुई थी कि अमेरिका में चार साल बिताने के बाद पता नहीं उन्हें आगे आगे काम करने की अनुमति मिल पाएगी या नहीं, लेकिन बाइडेन प्रशासन के इस फैसले से उन आशंकाओं पर अब विराम लग गया है.
बहरहाल, बाइडेन के इस ताजा फैसले पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एच-4 वीजाधारक अटलांटा के एक शख्स ने कहा कि लंबी कश्मकश के बाद हमलोग फिलहाल बहुत राहत महसूस कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)