advertisement
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार, 19 अप्रैल को, 2022-23 के लिए भारत की विकास दर को घटाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया, जबकि जनवरी के पूर्वानुमान में यह 9 प्रतिशत था. इसके अलावा रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष का हलावा देते हुए आईएमएफ ने 2022 के लिए वैश्विक आर्थिक विकास के अपने पूर्वानुमान को भी घटाकर 3.6 प्रतिशत कर दिया है, जो कि इसके पहले के पूर्वानुमान की तुलना में 0.8 प्रतिशत की कमी है.
IMF ने अपनी जनवरी की रिपोर्ट में 7.1 प्रतिशत की तुलना में 2023-24 के लिए भारत के विकास के अनुमान को घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया. 2023 के लिए वैश्विक विकास पूर्वानुमान को पहले के अनुमानित 3.8 प्रतिशत से घटाकर 3.6 प्रतिशत कर दिया गया.
आईएमएफ के "वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक" में कहा गया है कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से कम विकास होने और मुद्रास्फीति में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इससे सामाजिक अशांति के जोखिम पैदा हो सकते हैं.
मीडियम टर्म में ग्रोबल ग्रोथ रेट भी 3.3 प्रतिशत तक घटने की उम्मीद है, जबकि 2004-13 तक यह 4.1 प्रतिशत और पिछले साल 6.1 प्रतिशत थी.
पहले से ही इसकी उम्मीद जताई गई थी कि रूस और यूक्रेन की अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से गिरावट आएगी, यूरोपीय यूनियन (EU) के देशों की 2022 की विकास दर में 1.1 प्रतिशत की गिरावट देखने की उम्मीद है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईएमएफ के चीफ इकोनॉमिस्ट पियरे-ओलिवियर गौरींचस ने कहा कि युद्ध ने हाल के वर्षों में ग्लोबल इकोनॉमी को प्रभावित करने वाले आपूर्ति झटकों की सीरीज जोड़ा है. भूकंपीय तरंगों की तरह इसके प्रभाव कमोडिटी बाजारों, व्यापार और वित्तीय संबंधों के माध्यम से दूर-दूर तक फैलेंगे.
आईएमएफ ने यह भी कहा कि उन्नत अर्थव्यवस्थाओं को अपने उत्पादन में कोरोना महामारी से पहले वाले स्तर तक पहुंचने में अधिक वक्त लगेगा. उन्नत और विकासशील देशों के विकास स्तरों के बीच की खाई बनी रहेगी.
फाइनेंसियल बॉडी ने उन्नत देशों में 5.7 प्रतिशत और विकासशील देशों में 8.7 प्रतिशत की मुद्रास्फीति का अनुमान लगाया.
गौरींचस ने कहा कि
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के युद्ध की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था को अलग-अलग ब्लॉकों में टेक्नोलॉजी, पेमेंट मकेनिज्म और मुद्रा भंडार के अलग-अलग मानकों के साथ स्थायी रूप से खंडित करने के जोखिम को बढ़ा दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)