Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिंसा-आगजनी, HC का कड़ा एतराज: पाक में इमरान खान की गिरफ्तारी पर क्या-क्या हुआ?

हिंसा-आगजनी, HC का कड़ा एतराज: पाक में इमरान खान की गिरफ्तारी पर क्या-क्या हुआ?

Imran Khan की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस के लगभग 5 अधिकारी घायल हो गए और 43 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पाकिस्तान में प्रदर्शन</p></div>
i

इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पाकिस्तान में प्रदर्शन

(फोटो-PTI)

advertisement

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद हंगामा मच गया है. PTI समर्थक सड़क पर उतर आये हैं और शहर-शहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही है.

डॉन ने उपायुक्त शाह फहद के हवाले से कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को पेशावर में धारा 144 अगले 30 दिन तक के लिए लागू कर दी गई है.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

(फोटो-PTI)

कहां-कहां धारा 144 लागू?

पेशावर और इस्लामाबाद में धारा 144 लागू.

आइये आपको बताते हैं कि मंगलवार (9 मई) को दिन भर क्या-क्या हुआ?

पांच पुलिस अधिकारी घायल, 43 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

इस्लामाबाद पुलिस ने कहा,"इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस के लगभग पांच अधिकारी घायल हो गए और करीब 43 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया."

कहां-कहां हुआ प्रदर्शन?

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, लाहौर, पेशावर, कराची, गिलगित, करक सहित शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है.

पाक सेना के मुख्यालय और कॉर्प्स कमांडर के कैंपस में घुसे प्रदर्शनकारी

इमरान खान समर्थक रावलपिंडी में (पाकिस्तानी सेना के) जनरल हेडक्वार्टर और लाहौर कॉर्प्स कमांडर के परिसर में घुसे गये.

पीटीआई समर्थक सेना के मुख्यालय में घुस गये.

(फोटो-PTI)

आगजनी और वाटर कैनन का इस्तेमाल

प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया जबकि पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

USA में प्रदर्शन

PTI USA के पूर्व अध्यक्ष अमजद नवाज ने एक ट्वीट में कहा, "पाकिस्तान और इमरान खान के साथ एकजुटता दिखाने के लिए न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर पाकिस्तानी अमेरिकी समुदाय एक प्रदर्शन आयोजित करेगा."

HC ने कैंपस से गिरफ्तारी पर जताया एतराज

डॉन की खबर के अनुसार, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने इमरान की अदालत के बाहर से गिरफ्तारी के बाद, IHC परिसर में हो रही गिरफ्तारी पर कड़ा ऐतराज जताया है.

पीटीआई समर्थकों ने मारपीट की.

(फोटो-PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि ASG ने पलटवार किया कि क्या पार्किंग स्थल और आईएचसी के अन्य क्षेत्रों को कोर्ट रूम के समान माना जाना चाहिए.

इमरान की गिरफ्तारी क्यों हुई?

मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (70) को बहरिया टाउन ने अल-कादिर ट्रस्ट को 530 मिलियन पाकिस्तानी रुपये की जमीन आवंटित मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके मालिक इमरान और उनकी पत्नी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT