advertisement
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े. वोटिंग से पहले नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री को हटाने के लिए एक विदेशी साजिश में हिस्सा नहीं ले सकते. अपने इस्तीफे की घोषणा करने से पहले, कैसर और सूरी प्रधानमंत्री भवन में इमरान खान से मिलने गए. नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के इस्तीफे के बाद सरदार अयाज सादिक ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी.
इससे पहले 3 अप्रैल को, नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बहुप्रतीक्षित अविश्वास प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह संविधान के अनुच्छेद 5 के खिलाफ जाता है.
इसके बाद विपक्ष ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुनवाई के दौरान 7 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को अंसवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया था, जिसके चलते इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का रास्ता साफ हो गया था.
पढ़ें ये भी: Pakistan: 'डेथ ओवर' में पहुंचा इमरान खान का गेम, SC की पिच पर क्या-क्या हुआ ?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)