advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिए जाने के एक दिन बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को जमानत दे दी.
इमरान ने मीडिया से बात करते हुए आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरी पाकिस्तान आर्मी सिर्फ एक आदमी के कामों की वजह से बदनाम हो रही है.
इस्लामाबाद हाईकोर्ट की एक विशेष पीठ ने अधिकारियों को इमरान खान को फुलप्रूफ सुरक्षा देने का आदेश दिया है. पीठ ने ये भी फैसला सुनाया कि उन्हें सोमवार तक किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. एक तरह से उन्हें सभी मामलों में राहत दी गई है.
इमरान खान ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनीर पर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का आरोप लगाया. यह पूछे जाने पर कि क्या लड़ाई उनके और सुरक्षा एजेंसियों के बीच है, उन्होंने कहा कि केवल सेना प्रमुख ही उनके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, 'एक शख्स की हरकत से सेना की बदनामी हो रही है.'
70 वर्षीय राजनेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने कहा कि इस गिरफ्तारी ने दंगे भड़काए थे जिससे देश भर में कई लोगों की जान चली गई. इमरान की गिरफ्तारी के बाद फैली अशांति को रोकने के लिए पाकिस्तान के कई शहरों में सेना को तैनात करना पडा और इंटरनेट पर रोक लगा दी गई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश तो दिया है, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों से उनहें राहत नहीं दी. पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव में इमरान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था. इसेक बाद से खान और वर्तमान प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के बीच सत्ता संघर्ष बढ़ता गया.
खान ने ये भी आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के बड़े प्रभाव वाले सैन्य और राजनीतिक लोग विदेशी प्रभावों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)