Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इमरान खान हो सकते हैं गिरफ्तार, घर के बाहर पुलिस बल तैनात, समर्थक भी पहुंचे

इमरान खान हो सकते हैं गिरफ्तार, घर के बाहर पुलिस बल तैनात, समर्थक भी पहुंचे

Pakistan: Imran Khan के समर्थकों ने मौजूदा शाहबाज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>इमरान खान&nbsp;</p></div>
i

इमरान खान 

(फोटो- IANS)

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) में आर्थिक संकट और सियासी संकट जारी है. अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के गिरफ्तार होने की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में बुधवार की देर रात खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. खान के घर के सामने उनके पक्ष में नारेबाजी की, जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.

इमरान खान पर चल रहे कई केस, एक केस में नहीं मिली जमानत, दूसरे में जमानत मिलने की उम्मीद नहीं

पिछले साल अक्टूबर में पुलिस ने आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत एक मामला शुरू किया था और पूर्व प्रधानमंत्री इस मामले में अंतरिम जमानत पर थे.

बुधवार को इस्लामाबाद में आतंकवाद विरोधी अदालत (एटीसी) के न्यायाधीश राजा जवाद अब्बास ने कहा कि, खान को अदालत में पेश होने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे.

उधर खान के वकील बाबर अवान ने अपनी दलीलों में अदालत से आग्रह किया कि, खान को एक बार और पेश होने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि खान को पिछले साल गोली लगी थी जिसका घाव अभी नहीं भरा था इसलिए वे पेश नहीं हो पाए.

हालांकि न्यायाधीश ने याचिका को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और आदेश दिया कि खान को पेश होना ही चाहिए क्योंकि अदालत खान जैसे "शक्तिशाली व्यक्ति" को कोई राहत नहीं दे सकती है, जो एक आम व्यक्ति को नहीं दी जाती है.

आखिर में, न्यायाधीश ने अंतरिम जमानत बढ़ाने से इनकार कर दिया, इसके बाद खान की गिरफ्तारी की आशंका बढ़ चुकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक अन्य मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट (IHC) ने पीटीआई के खिलाफ फेडरल जांच एजेंसी के प्रतिबंधित फंडिंग मामले में खान की जमानत याचिका पर कोई निर्देश पारित करने से बैंकिंग अदालत को रोक दिया है. पिछले साल ही पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा था कि, पीटीआई ने फंडिग पाई है जो प्रतिबंधित है.

इसके बाद फेडरल जांच एजेंसी ने इमरान खान और पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था. अब बैंकिंग अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है लेकिन खान कोर्ट में पेश वहीं हुई. खान ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट ने कहा कि, खान के खिलाफ 22 फरवरी तक कोई एक्शन नहीं लिया जा सकता.

इमरान खान इस समय कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं और एक बार उन्होंने मजाक में कहा था कि अब तक उनके खिलाफ केवल एक ही मामला है जो दर्ज नहीं किया गया है, वह है "खाने से पहले रस्क को चाय में डुबाना"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Feb 2023,09:42 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT