ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pakistan की अदालत ने इमरान खान की जमानत अर्जी खारिज की

पाकिस्तान की अदालत ने इमरान खान की जमानत अर्जी खारिज की

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस्लामाबाद, 15 फरवरी (आईएएनएस)। इस्लामाबाद की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत ने बुधवार को पीटीआई प्रमुख इमरान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी। पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) के बाहर विरोध प्रदर्शन से जुड़े एक मामले में इमरान खान अदालत के सामने पेश नहीं हुए।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, खान इस मामले में अंतरिम जमानत पर हैं और अदालत ने उन्हें बुधवार को पेश होने को कहा था।

इससे पहले सुनवाई जज राजा जवाद अब्बास की कोर्ट में शुरू हुई, लेकिन इमरान खान कोर्ट नहीं पहुंचे। खान के वकील बाबर अवान ने अपनी दलीलें पेश कीं।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद की धारा इस मामले में लागू नहीं होती। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यदि अदालत इस निष्कर्ष पर पहुंचती है तो मामले को दूसरी अदालत में ट्रांसफर किया जा सकता है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक जज ने कहा कि अभियुक्तों की उपस्थिति के बिना इस मामले की सुनवाई नहीं की जा सकती, और ये सुनवाई पूर्व प्रधानमंत्री की जमानत अर्जी के संबंध में है।

वकील ने कहा कि खान कुछ कारणों से यात्रा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जहां पूरी कैबिनेट पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने में लगी हुई है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि जज ने कहा कि अदालत ऐसी मिसाल कायम करेगी जो हमेशा के लिए कायम रहेगी, और कहा कि वह एक शक्तिशाली व्यक्ति को वही राहत देगी जो आम आदमी को देती है।

अवान ने कहा कि एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने 27 फरवरी तक इमरान खान को अंतरिम जमानत दी थी और उन्होंने इस कोर्ट से भी ऐसा ही करने का अनुरोध किया।

--आईएएनएस

एसकेपी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×