advertisement
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा इटली को पार कर गया है. स्वास्थ्यमंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के 2,36,656 केस हो गए हैं. वहीं वेबसाइट ''वर्ल्डोमीटर'' के मुताबिक इटली में कुल मामलों की संख्या 2,34,531 है.
नए आंकड़ों के हिसाब से भारत में 1,15,942 सक्रिय मामले हैं. 6,642 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.
शुरुआती दौर में चीन के बाद दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी थी. पर वहां इसकी दर को जल्दी ही काबू में कर लिया गया था. इसके बाद इटली और ईरान कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरे थे.
भारत मे सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 80,229 पहुंच गई है. वहां अब तक 2,849 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. इसके अलावा तमिलनाडु में 28,694 और दिल्ली में 26,334 मामले हैं.
भारत अब कुल पॉजिटिव मामलों के हिसाब से दुनिया में छठवें नंबर पर पहुंच चुका है. केवल अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन में भारत से ज्यादा पॉजिटिव मामले हैं.
वहीं स्पेन में कोरोना के 2,88,058 और ब्रिटेन में 2,83,311 मामले आए हैं, इनमें क्रमश: 27,134 और 40,261 लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें ये भी: बाइडेन से बहुत पीछे हो गए ट्रंप- चुनाव से 5 महीने पहले 5 झटके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)