advertisement
कोरोना की दूसरी लहर का भारत में कहर जारी है. इस बीच देश में लगातार वैक्सीन की कमी बनी हुई है. अब भारत सरकार अगले हफ्ते 24 से 28 मई के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर को अमेरिका भेज रही है, ताकि वहां से वैक्सीन आयात करवाया जा सके और वैक्सीन निर्माताओं के समझौते जल्द हो सकें.
इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल में घोषणा करते हुए कहा था कि अमेरिका वहां चल रही तीनों वैक्सीन के 2 करोड़ डोज और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के 6 करोड़ डोज का निर्यात करेगा. बता दें एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन फिलहाल अमेरिका में उपयोग नहीं की जा रही है. यह निर्यात जून के आखिर तक किया जाएगा.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि जयशंकर की यात्रा के पहले अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने मैदान तैयार कर लिया है. उन्होंने इसके लिए शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों, जिनमें CDC डॉयरेक्टर रोशेल वेलेंस्की, चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ एंथनी फाउची शामिल हैं, उनसे मुलाकात भी की है.
बता दें भारत में अब तक 19 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लग चुकी हैं. गुरुवार को भारत में 1,482,754 डोज लगाई गई थीं.
पढ़ें ये भी: ताऊ ते तूफान में डूबे जहाज की पूरी कहानी, 51 की मौत, 22 लोग लापता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)