advertisement
भारत (India) ने रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) पर हमला शुरू किए जाने के बीच गुरुवार, 24 फरवरी को यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.
संकट के गहराने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) ने अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं और प्रतिबंधों को खारिज कर दिया है और अन्य देशों को चेतावनी दी है कि किसी देश ने अगर हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो परिणाम इतने बुरे होंगे कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
भारत द्वारा जारी किए गए नंबर +380 9997300428 और +380 997300483 हैं. इसके अलावा और भी नंबर जारी किए हैं-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)