'Russia Attacks Ukraine' - 24 फरवरी को रूस के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद दुनिया के तमाम बड़े पब्लिकेशन ने यही हेडलाइन लगाई. द न्यूयॉर्क टाइम्स, CNN से लेकर अल जजीरा तक ने लिखा कि रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. इसके बाद से ही यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अलग-अलग शबरों में धमाके की खबर सामने आई है.
बीबीसी
यूनाइटेड किंगडम के पब्लिकेशन बीबीसी ने लिखा कि रूस ने यूक्रेन में पूरी तरह से हमला शुरू कर दिया है.
द गार्डियन
द गार्डियन ने भी यूक्रेन संकट पर बड़ी कवरेज की है.
अल जजीरा
सीएनएन
अमेरिका के CNN ने हेडलाइन में लिखा- 'रूस का यूक्रेन पर हमला.' CNN ने रिपोर्ट में करसपॉन्डेंट के हवाले से बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके देखे गए हैं.
द न्यूयॉर्क टाइम्स
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी इसी तरह की हेडलाइन दी- 'यूक्रेन पर रूस का हमला.'
वॉशिंग्टन पोस्ट
रॉयटर्स
रॉयटर्स ने लिखा कि बड़े शहरों में हमले के साथ रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है.
मॉस्को टाइम्स
रूस के मॉस्को टाइम्स की वेबसाइट पर भी यूक्रेन संकट छाया हुआ है. रूस के हमले से लेकर मार्केट तक की खबरें होमपेज पर देखी जा सकती हैं. वेबसाइट ने मिलिट्री के हवाले से कहा कि सेना यूक्रेन के शहरों पर हमला नहीं कर रही है.
TASS
यूक्रेन में कई जगह धमाके
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक कीव, खार्किव, मारियुपोल, निप्रो, ओडेसा, स्लावायस्क और क्रामाटोरस्क सहित यूक्रेन भर में विस्फोटों की जानकारी मिली है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने Luhansk क्षेत्र में पांच रूसी विमान और एक हेलिकॉप्टर को मार गिराया है. वहीं, रूस का दावा है कि यूक्रेन के एयरबेस पर सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया है और यूक्रेन की वायु रक्षा को नष्ट किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)