advertisement
अमेरिका के टेक्सास राज्य में ट्रैफिक सिग्नल पर एक हमले में मारे गए भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल का 2 अक्टूबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा. धालीवाल ने शनिवार को ट्रैफिक सिग्नल पर एक वाहन को रोका था, जिसमें से एक व्यक्ति ने बाहर निकल का उन पर गोलियां चला दी थीं. धालीवाल (42) की याद में बुधवार को उनका विभाग एक कार्यक्रम आयोजित करेगा और एक सिख धार्मिक कार्यक्रम की भी योजना है.
धालीवाल के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस बीच स्वयंसेवकों के समूह उन लोगों को काले और नीले रंग के रिबन दे रहे हैं, जो कानून एजेंसियों या धालीवाल के प्रति अपना समर्थन जाहिर करना चाहते हैं.
सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए धालीवाल को अपनी पगड़ी और दाढ़ी के साथ पुलिस में सेवा देने की इजाजत दी गई थी. वह शेरिफ ऑफिस ज्वॉइन करने वाले पहले सिख थे.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने धालीवाल के मामले पर दुख जताते हुए कहा था, ''ह्यूस्टन, अमेरिका में सिख भारतीय-अमेरिकी डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल पर हमले के बारे में जानकर काफी दुख हुआ है. हाल ही में हम उस शहर में गए थे. उनके परिवार के प्रति मैं संवेदना जताता हूं.'' बता दें कि धालीवाल विवाहित थे और तीन बच्चों के पिता थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)