Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका: टेक्सास में सिख पुलिस ऑफिसर की गोली मारकर हत्या

अमेरिका: टेक्सास में सिख पुलिस ऑफिसर की गोली मारकर हत्या

संदीप सिंह धारीवाल पहले पुलिस ऑफिसर थे, जो टेक्सास में पगड़ी पहनकर और दाढ़ी के साथ नौकरी करते थे

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
संदीप सिंह धारीवाल की हत्या
i
संदीप सिंह धारीवाल की हत्या
फोटो: सोशल मीडिया

advertisement

अमेरिका का टेक्सास प्रांत में एक भारतीय मूल के पुलिस ऑफिसर संदीप सिंह धालीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या उस वक्त हुई जब एक ट्रेफिक सिग्नल पर वे एक गाड़ी को रोक रहे थे.

सिख हैरिस काउंटी शेरिफ के डेप्यूटी संदीप सिंह पिछले दस साल से पुलिस में थे. उनकी उम्र चालीस साल के आसपास बताई जा रही है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘ह्यूस्टन के एक सिख भारतीय-अमेरिकी डेप्यूटी संदीप सिंह धालीवाल की शूटिंग से गहरा दुख पहुंचा है. हम हाल ही में वहां गए थे. उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं’

इस तरह हुआ हमला...

ह्यूस्टन क्रानिकल ने शेरिफ एड गोंजालेज के हवाले से रिपोर्ट किया है कि डेप्यूटी संदीप ने एक कार को रोकने की कोशिश की. कार में एक महिला और पुरूष सवार थे. अचानक कार से पुरूष बाहर निकला और उसने धारीवाल को दो गोलियां मारीं.

हमलावर इसके बाद एक शॉपिंग सेंटर में घुस गया. धालीवाल की वर्दी में जो कैमरा लगा था, उसके जरिए हमलावर की पहचान की गई. इसके बाद हमलावर पुरूष और उसके साथ वाली महिला को हिरासत में ले लिया गया.

पगड़ी-दाढ़ी के साथ नौकरी करने वाले पहले पुलिस ऑफिसर थे संदीप

बता दें धालीवाल टेक्सास में पहले ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो सिख धर्म की मान्यताओं (पगड़ी और दाढ़ी) के साथ नौकरी कर रहे थे. सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए 2015 से इन मान्यताओं के लिए परमीशन दी गई थी. बता दें धालीवाल विवाहित थे और तीन बच्चों के पिता थे.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तूफान ‘हार्वी’ के बाद संदीप ने यूनाईटेड सिख नाम के एक सिख संगठन के साथ मिलकर राहत का काम किया था. उन्होंने तूफान के तुरंत बाद मदद के लिए भेजे जा रहे ट्रकों के लिए सामान इकट्ठा किया था.

अमेरिका के टेक्सास प्रांत में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं. इनकी आबादी तकरीबन दो फीसदी के आसपास मानी जाती है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी की ''हाउडी मोदी'' रैली भी टेक्सास की राजधानी ह्यूस्टन में आयोजित की गई थी. इसमें भारतीय मूल के 50 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था.

पढ़ें ये भी: पाक PM के भाषण पर भारत-जेंटलमैन गेम खेलने वाले इमरान का असभ्य भाषण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT