Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बैटरी बचानी है,बात नहीं कर सकती, यूक्रेन में फंसे भारतीय-मेट्रों में गुजरी रात

बैटरी बचानी है,बात नहीं कर सकती, यूक्रेन में फंसे भारतीय-मेट्रों में गुजरी रात

कहीं बम न गिर जाए, इसलिए हॉस्टल के बेसमेंट में छुपे हैं.  

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>रूस के हमले के बाद यूक्रेन की हालत</p></div>
i

रूस के हमले के बाद यूक्रेन की हालत

null

advertisement

रूस के हमले के बाद यूक्रेन (Russia Ukraine crisis) में दहशत का माहौल है. आसमान से बम बरस रहे हैं. जमीन पर सेना हथियारों से लदी गाड़ियां लेकर घूम रही है. बाहर निकलना सुरक्षित नहीं. मेट्रो स्टेशन काफी गहराई में बने हैं, इसलिए जान बचाने के लिए लोग घर छोड़कर वहीं जाकर छुप रहे हैं. कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें पिता अपनी बेटी को फाइनल गुडबाय कह रहा है. भारत में भी कई परिवार परेशान हैं. उनके बच्चे युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे हैं.

'सॉरी, मैं बात नहीं कर सकती-मुझे फोन की बैटरी बचानी है'

ये कहानी कानपुर में रहने वाली जेन्सी की है. यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक सुबह पता चला कि रूस ने हमला कर दिया है. तब से परेशान हैं. उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा.

क्विंट की टीम ने जेन्सी से संपर्क किया. कॉल पिक करने के लिए मैसेज किया. तब जेन्सी ने रिप्लाई किया कि सॉरी अभी बात नहीं कर सकती हूं. मेरा फोन ऑफ न हो जाए. इसलिए मुझे फोन की बैटरी बचानी है. फोन बंद होने पर मेरी परेशानी बढ़ सकती है.

जेन्सी यूक्रेन में मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में रह रही हैं. उन्होंने परिवार के लोगों को बताया कि यहां की स्थिति बहुत खराब है. लोग मेट्रो स्टेशन और ट्रेन में रहने को मजबूर हैं. यहां भारतीय बहुत समस्या में फंसे हुए हैं. हम लोग बहुत चिंतित है कि आगे क्या होने वाला है. यहां पर खाने पीने का समान है. हम भारतीय दूतावास से आग्रह करते है हम सभी भारतीयों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए.

कहीं बम न गिर जाए, इसलिए हॉस्टल के बेसमेंट में छुपे हैं

कानपुर के सूटर गंज में रहने वाले विनोद यादव के दो बच्चे यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया, अक्षरा और आरव नेशनल खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल नंबर 5 में हैं. जान बचाने के लिए हॉस्टल के बेसमेंट में छुपे हैं. शाम 8:00 बजे तक बच्चों से बात हुई. दोनों सुरक्षित हैं. उन लोगों को अंदर ही रोक दिया गया है बाहर निकलना मना है.

दोपहर में खाना मिला था लेकिन शाम का खाने का अभी तक कुछ पता नहीं है. अपने पास जो नाश्ता ले गए थे. उसी से काम चल रहा है. अभी तक इंडियन गवर्नमेंट और लोकल प्रशासन की तरफ से किसी ने संपर्क नहीं किया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'लोग कह रहे थे कि युद्ध नहीं होगा, लेकिन हम गलत साबित हुए'

औरैया में रहने वाले दो छात्र वापस लौट आए हैं. बिधूना में रहने वाले सुनील सेंगर की बेटी अंशिका और बेटा अभिषेक यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों भाई-बहन एक ही फ्लाइट से 20 फरवरी को दिल्ली पहुंचे थे और देर रात अपने गांव वापस आ गए.

अंशिका ने बताया, वह यूक्रेन के जिस ओडैसा शहर में रह रही थी, उसी शहर पर रूस ने सुबह पांच बजे हमला किया. लोग कह रहे थे युद्ध नहीं होगा. पर हमने एंबेसी की एडवाइजरी आने से पहले ही फ्लाइट बुक करा ली थी. लवीव शहर पोलैंड की सीमा से लगा हुआ है. जो सुरक्षित इलाका है. फिर भी वह भाई को लेकर आई है.

इनपुट- विवेक मिश्रा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT