पुष्पा फिल्म के एक फेमस डायलॉग ने इंटरनेट की दुनिया पर इन दिनों जमकर तहलका मचाया हुआ है. फिल्म का नेगेटिव छवि वाला नायक समाज की रक्षा करने वाली पुलिस को ललकारते हुए बोलता है कि 'मैं झुकेगा नहीं...'
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) पर हमला बोलकर कुछ ऐसा ही किया है. वह अपनी निगेटिव छवि के साथ ही अमेरिका, पश्चिमी मुल्कों, नाटो, संयुक्त राष्ट्र को ललकारते हुए डायलॉग दे रहे हैं, 'मैं झुकेगा नहीं...' उनकी जिद से अंतरराष्ट्रीय संकट गहरा गया है. वह दुनिया को एक खतरनाक युद्ध के मुहाने पर खड़ा करते दिख रहे हैं. उन्होंने अपने बचपन की एक घटना एक बार सुनाई थी, कि 'जब लेनिनग्राद की सड़कों पर गुंडे मुझे घेर लेते और लड़ाई तय होती तो मैं एनश्योर करता था कि पहला पंच मैं ही मारूं.' यूक्रेन पर चढ़ाई करके पुतिन ने पहला पंच मारने की अपनी इसी जिद को दिखाया है. क्या आप पुतिन को पूरी तरह जानते हैं. क्या आपके मन में यह सवाल उठता है कि अमेरिका सहित पश्चिमी मुल्कों को एक साथ ललकारने वाले व्लादिमीर पुतिन आखिर कौन हैं? यहां जानें आखिर कौन हैं पुतिन?
'माचो मैन' की छवि
आप मानें या न मानें पर पुतिन को रूस के लोग सुपरमैन का अवतार मानते हैं. वह खुद अपनी छवि को लेकर बहुत सचेत रहते हैं, और वक्त-वक्त पर खुद की माचो इमेज सामने रखते रहते हैं. इस इमेज की वजह से आम रूसी को लगता है कि उनका नेता अमेरिका को चुनौती देता है, नाटो से नहीं डरता, धमकियों को ठेंगे पर रखता है, तो वह कितना स्ट्रांन्ग है. आइए पढ़ते हैं उनके ऐसे कुछ कारनामे जो उन्हें माचो मैन का अवतार देते हैं.
साल 2000 में जब रूस में इलेक्शन थे तो वह फाइटर जेट उड़ाते दिखे.
2011 के बाईकर्स फेस्टिवल में वह स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए पहुंच गए थे.
आग में फंसे लोगों को भी पुतिन ने खुद जाकर बचाया.
पुतिन को घुड़सवारी का बहुत शौक है और वे बेहद अच्छे हॉर्स राइडर है.
पुतिन ट्रेंड जूडो कराटे चैंपियन भी हैं,
पुतिन की माचो मैन छवि से प्रभावित होकर एक ऑनलाइन कॉमिक्स सीरीज भी उन पर बन चुकी है, इसका नाम 'सुपर पुतिन' था. इसमें पुतिन को ऐसे हीरो के तौर पर दिखाया गया जो जूडो कराटे के दांव-पेंच से टेररिस्ट को मारता है.
साल 2008 में एक TV क्रू पर बाघ ने हमला कर दिया था, पुतिन ने उन्हें बचाया था.
उनके समर्थक कहते हैं कि वह खूंखार जानवरों शेरों और भालुओं पर काबू पा लेते हैं. उनकी शेर भालुओं के साथ कई तस्वीर हैं.
वाइल्ड लाइफ को लेकर वह काफी गंभीर हैं. मास्को से बाहर बर्फीले कुत्तों के साथ खेलने का उनका वीडियो वायरल हुआ था.
पुतिन ने जिम में पसीना बहाते हुए और छाती के सिक्स पैक दिखाते हुए अपने वीडियोज भी जारी कराए हैं.
पुतिन सभी तरह की राइफल चला लेते हैंं.यह उन्होंने अपनी जासूसी ट्रेनिंग के दौरान ही सीख लिया था.
पुतिन को आइस हॉकी खेलने का भी काफी शौक है. आइस हॉकी के टूर्नामेंटों पर वह देश के टेलीविजन चैनल पर काफी विस्तार से अपनी बातें रख चुके हैं
वह ट्रेंड पायलट भी हैं और बतौर पायलट रूस के जंगलों में आग बुझाने के एक कैंपेन में सहयोग भी कर चुके हैं.
पुतिन स्कूबा डाइवर भी हैं और साल 2011 में ब्लैक सी में स्कूबा डाइविंग करते हुए ग्रीक संपत्ति के महत्वपूर्ण अवशेषों को ढूंढ लाए थे.
- 01/03
स्नो डॉग्स के साथ खेलते पुतिन.
Source: russianlife
- 02/03
माचो मैन पुतिन अच्छे तैराक भी हैं.
Source: reddit.com
- 03/03
पुतिन घुड़सवारी के खासे शौकीन हैं.
Source: reddit.com
पुतिन की जिंदगी की कुछ अन्य रोचक बातें
पुतिन खुद जासूस रह चुके हैं तो उन्हें डिटेक्टिव नॉवेल पढ़ने का काफी शौक है.
पुतिन की सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदगी बरती जाती है. जब वह विदेश दौरों पर होते हैं, तो उनके टॉवल, कमरे के कंर्टेन, बेडशीट, बर्तन के अलावा टॉयलेट का कमोड तक चेंज कर दिया जाता है.
पुतिन का फिटनेस रिजाइम भी चर्चा में आ चुका है. ऐसी खबरें हैं कि वह इस उम्र में भी सुबह 1 घंटे का नियमित वर्कआउट करते हैं और फिटनेस के लिए स्विमिंग करते हैं.
पुतिन के धुर विरोधी मुल्क अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भी एक बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि पुतिन उनके फेवरेट हैं.
एक रूसी सरकारी वेबसाइट पर उल्लेख है कि पुतिन ने स्कूल में पढ़ने के दौरान ही सोवियत जासूसी सेवा में जाने का मन बना लिया था.
पुतिन ने राष्ट्रपति बनने के बाद पूर्वी जर्मनी में जासूसी के दौरान केजीबी में उनके सहयोगी रहे लोगों को ऊंचे पदों पर बिठाया.
पुतिन समलैंगिकों के बहुत विरोधी हैं और उन्हें शैतानों का दूत बताते हैं.
पुतिन की संपत्ति के बारे में पुष्ट रिपोर्ट्स नहीं है, पर रूसी मीडिया उनके पास 50 अरब डालर की संपत्ति होने का अनुमान जताती है.
पुतिन संगीत का भी शौक रखते हैं, तथा बीटल्स और पॉल मेकॉर्टिनी को सुनना पसंद करते हैं. पुतिन गाना भी गाते हैं. वह हॉलीवुड स्टार्स केविन कॉस्न, जेरार्ड डेपरडियूे, शेरोन स्टोन के साथ स्टेज से जैज सॉन्ग गा चुके हैं.
पुतिन के नाम पर रूस में काफी सारे ब्रांड भी हैं. उनके नाम की उम्दा शराब भी रूस में उपलब्ध है.
- 01/02
पैराग्लाइडिंग करते हुए पुतिन.
Source: The week
- 02/02
पाइलट पुतिन, फाइटर प्लेन की पाइलट सीट पर.
Source: Russia Beyond
पुतिन को अक्सर रूसी भाषा में ही बात करते देखा जाता है. चूंकि वह जर्मनी में काम कर चुके हैं तो उनका जर्मन भाषा पर भी धाराप्रवाह अधिकार है, पर अंग्रेजी में पुतिन का हाथ तंग है.
पुतिन कभी-कभी अजीब आदेश भी जारी करते हैं. एक बार उन्होंने रूस के काकेशस प्रांत की मुस्लिम महिलाओं के थूक के नमूने इकट्ठे करवाए थे. उनकाे शक था कि इस प्रांत की कोई महिला मानव बम बनकर सोची विंटर ओलंपिक में आत्मघाती हमला करेगी. ऐसे में इसी थूक के सेंपल से मृत महिला के शव का डीएनए मिलान कर लिया जाएगा.
पुतिन के दादा रूस के चर्चित नेताओं स्टालिन और लेनिन के यहां खाना बनाने का काम कर चुके हैं.
पुतिन का डॉग प्रेम किसी से छुपा नहीं है, एक बार वह जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात के दौरान अपने भारी-भरकम कुत्तों को साथ ले गए थे.
पुतिन अपने सीनियर अफसरों को फटकारते वक्त सड़कछाप भाषा बोलने से भी नहीं चूकते.
शुरुआती जीवन
पुतिन की बायोग्राफी में उल्लेख है कि उनका शुरुआती जीवन बेहद साधारण माहौल में गुजरा. उनके दो भाई और थे. वह गरीबी और भूख के बीच बड़े हुए. एक अपार्टमेंट के ब्लॉक में तीन अन्य परिवारों के साथ उनका परिवार रहता था. 25 साल की उम्र तक तो उनको अपना अलग कमरा भी नसीब नहीं हुआ. वह माता-पिता के साथ ही रहते थे. बायोग्राफी में पुतिन ने बताया है कि कैसे वह अपने घर में आ रहे चूहों की भरमार को खदेड़ने में लगे रहते थे. कॉलेज की पढ़ाई से पहले ही पुतिन ने ठान लिया था कि उन्हें जासूस बनना है. पढाई पूरी करते ही वो केजीबी मेंं भर्ती हो गए.
"पहला पंच खुद मारो"
उनके जूडो सीखने की कहानी भी अजीब है. उनका बचपन सेंट पीटर्सबर्ग जो पहले लेनिनग्राद कहलाता था, वहां बीता. वहां पर पुतिन से ज्यादा ताकतवर लड़के उनसे मारपीट करने आते थे. उन्हें सबक सिखाने पुतिन ने जूडो सीखा. साल 2015 के पुतिन ने उसी दौर को याद करते हुए एक बयान दिया कि, 'आज से 50 साल पहले लेनिनग्राद की सड़कों की मार-पिटाई ने मुझे यह सिखाया कि जब लड़ाई होनी तय है, तो पहला पंच खुद मारो'. वर्तमान में वह यूक्रेन के मुद्दे पर कुछ ऐसा ही करते दिख रहे हैं.
निजी जिंदगी एक रहस्य
पुतिन की पर्सनल लाइफ पर हमेशा पर्दा डाला जाता रहा है. उसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया जाता. शायद इसका कारण उनकी जासूसी के दौरान हुई ट्रेनिंग है, जहां उन्हें सिखाया जाता है कि अपने बारे में ज्यादा राज किसी को पता मत चलने दो, नहीं तो वह आपकी कमजोरी बन जाएगा. पुतिन के परिवार की ज्यादा जानकारी हासिल करने न्यूज़ एजेंसी रायटर ने एक जांच तक करवाई थी. उन्होंने पता लगाया था कि पुतिन की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी मारिया बायोलॉजी की एक्सपर्ट हैं और एजुकेशन फील्ड में हैं. वहीं छोटी बेटी कातरीना डांस की शौकीन हैं, तथा मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं. पुतिन का पूरा नाम व्लादिमीर व्लादिमीरोविच पुतिन है.
व्लादिमीर पुतिन उनके पिता का नाम था, जो एक फैक्ट्री फॉर मैन थे, जिसे वह परंपरा के तौर पर अपने नाम में यूज करते हैं. मां का नाम मारिया पुतिन था. पुतिन की शादी ल्यूडमिला नामक महिला से 28 जुलाई 1983 को हुई थी और साल 2014 में उनका तलाक हो गया. जिस पश्चिमी जर्मनी में पुतिन जासूस के तौर पर रहे वहां के एक जासूस ने उनके बारे में बयान दिया था कि पुतिन अपनी पत्नी को पीटते थे. यह भी चर्चा रही है कि जून 2013 के दौरान एक बैले शो देखने जाते समय पुतिन ने अपनी पत्नी को तलाक के फैसले के बारे में बताया था.
उनकी बेटी कातरीना टिकोनोवा ने भी अपने पति किरिल शामलोव से तलाक ले लिया है. वह रूस के सबसे युवा अरबपति के तौर पर जाने जाते थे. उसका झांना वोल्कोवा नाम की महिला से अफेयर था, जिस वजह से कातरीना ने तलाक लिया.
दिलफेंक आशिक भी हैं पुतिन
पुतिन के अफेयर्स की भी काफी चर्चा रहती है. साल 2010 में अमेरिका में जासूसी के आरोप में पकड़ी गई फेमस डिटेक्टिव अन्ना चैपमैन को पुतिन की प्रेमिका बताया जाता है. एक बार पुतिन का दिल 31 साल की युवा जिम्नास्ट एलीना पर फिसल गया था और उन्होंने अपनी मोहब्बत को स्वीकार भी किया था. एलिना बाद में राजनीति में भी सक्रिय हो गई थीं. बाद में पुतिन का नाम 35 वर्षीय महिला एलिशा खार्चेवा से जुड़ा. एलिशा मिस रसिया के फाइनल राउंड तक पहुंच चुकी थीं. पुतिन ने मॉस्को के पॉश इलाके में एक फ्लैट खरीदकर खार्चेवा को गिफ्ट किया था.
दुश्मन का समूल खात्मा
व्लादीमिर पुतिन राह में आड़े आने वालों को निपटाने से नहीं चूकते. चाहे वह व्यक्ति हो या देश. जहां से विद्रोह की चिंगारी सुलगती दिखी उसे वह तबाह कर देते हैं. साल 1999-2000 के समय उत्तरी कासाकस को उन्होंने फौजी कार्रवाई से कुचल डाला. जार्जिया का भी ऐसा ही हाल हुआ. वहां के दो इलाकों अबकाजिया और साउथ ओसेतिया पर वैसे ही कब्जा जमाया जैसा वह यूक्रेन के दो इलाकों के साथ अभी कर रहे हैं. 2014 में भी यूक्रेन को दंश दिया था, जब पूरे विश्व के विरोध के बावजूद पुतिन ने फौजी कार्रवाई से क्रीमिया पर कब्जा जमा लिया था. अब वे अमेरिका की आंखों में आंखें डालकर उसे धमकाने से भी नहीं चूकते.
ऐसे हाथ आई सत्ता
पुतिन के ऊपर चढ़ने की कहानी भी काफी रोचक है. पूर्वी जर्मनी में जासूस के रूप में लंबे कार्यकाल के बाद वह केजीबी के बॉस बने. वोरिस येल्तसिन के राज में ही उन्हें फेडरल सिक्युरिटी चीफ बनाया गया. और एक दिन कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी भी मिली. इसके बाद जब येल्तसिन सत्ता से हटे तो पुतिन को देश के सर्वोच्च पद को संभालने का अवसर मिला. वहीं उनके और रूस के लिए टर्निंग प्वाइंट था. उन्होंने रशियन प्राइड को उठाने के काम करना शुरू किए. देश के तेल और गैस के भंडार को हाई रेट पर बेच आर्थिक मजबूती लाए. अब माना जाता है कि पुतिन ने रूस को अपने पूरे शिकंजे में ले लिया है. वहां के अखबारों में अक्सर छपता है कि रूस में लोकतंत्र नहीं बल्कि पुतिनतंत्र चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)