Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्रिटिश मीडिया के आरोपों पर Infosys का स्पष्टीकरण,कहा-रूस के साथ सीधा संबंध नहीं

ब्रिटिश मीडिया के आरोपों पर Infosys का स्पष्टीकरण,कहा-रूस के साथ सीधा संबंध नहीं

ब्रिटेन की मीडिया में राजकोष चांसलर ऋषि सनक पर आरोप लगाए गए थे कि वो इंफोसिस के जरिए पुतिन से लाभ ले रहे हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>क्राइम सीन की प्रतीकात्मक फोटो</p></div>
i

क्राइम सीन की प्रतीकात्मक फोटो

null

advertisement

आईटी क्षेत्र में रूस की स्थानीय कंपनियों के साथ संबंध पर ब्रिटिश मीडिया के आरोपों के बीच इंफोसिस (Infosys) ने एक स्पष्टीकरण जारी किया और कहा कि इसका इन कंपनियों के साथ कोई सीधा व्यापारिक संबंध नहीं है.

ब्रिटेन की मीडिया में ब्रिटिश राजकोष चांसलर ऋषि सनक के ऊपर आरोप लगाए गए थे कि वो इंफोसिस के जरिए पुतिन से लाभ ले रहे हैं. इंफोसिस में सनक की पत्नी की 0.91% हिस्सेदारी है.

'इंफोसिस की प्राथमिकता विपत्ति में समर्थन देना'

सनक की शादी इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है. इंफोसिस ने आगे स्पष्ट किया कि रूस में उसके पास 100 कर्मचारियों की एक छोटी टीम है जो वहां मौजूद ग्लोबल कस्टमर्स को पूरा करती है. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, इन्फोसिस ने कहा कि,

“विपत्ति के समय में इंफोसिस के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता समुदाय को समर्थन देना जारी रखना है. कंपनी ने यूक्रेन में युद्ध के पीड़ितों के लिए राहत प्रयासों के लिए $ 1 मिलियन का वादा किया है"

कंपनी ने आगे कहा कि "हम रूस और यूक्रेन के बीच शांति के लिए समर्थन और वकालत करते हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंपनी से मेरा कोई लेना-देना नहीं- सुनक

सुनक ने कहा, "मैं एक निर्वाचित सार्वजनिक अधिकारी हूं और मैं यहां आपसे बात करने के लिए हूं कि मैं अपनी पत्नी के लिए नहीं बल्कि किसके लिए जिम्मेदार हूं." उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इंफोसिस के बारे में जानकारी नहीं है, क्योंकि उनका उस कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है.

जैसे ही पश्चिमी सरकारों ने व्लादिमीर पुतिन के रूस पर प्रतिबंध लगाना शुरू किया, कई वैश्विक कंपनियों जैसे डेलॉइट, एक्सेंचर, बीसीजी, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस, केपीएमजी, ईवाई, ग्रांट थॉर्नटन, पीडब्ल्यूसी, वीजा, नेटफ्लिक्स और माइक्रोसॉफ्ट ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण के बाद खुद को रूस से बाहर कर दिया.

इंफोसिस ने इतालवी इंजीनियरिंग कंपनी अंसाल्डो एनर्जिया के साथ 2016 में साझेदारी के बाद क्रोएशिया के कार्लोवैक और मास्को में इंजीनियरिंग सरविस शुरू की थी.

इनपुट- इकोनॉमिक टाइम्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT