ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल से अपने कमर्शियल गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. भारतीय स्टॉक मार्केट के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए.

BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.22% यानी 696 अंकों की तेजी के साथ 57,989 पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) करीब 200 अंक बढ़कर 17,315 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का मानना है शॉर्ट टर्म में निफ्टी 17,500 के स्तर तक और उसके ऊपर 17,800-18,000 के लेवल तक जा सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह सभी एशियाई बाजारों में तेजी है. अमेरिका के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई. S&P 500 इंडेक्स 1% और Nasdaq कम्पोजिट करीब 2% उछला. डाउ जॉन्स में भी 0.74% की तेजी रही.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 0.39% या 67.5 अंकों की बढ़त के साथ 17,439.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 23 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,103 और उसके नीचे 16,891 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,431 और 17,547 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) बाजार में नेट रूप से 384.48 करोड़ रुपये के खरीदार रहे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) द्वारा कैश में नेट रूप से 602 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की गई.

बल्क डील:

BSE: नॉरवे के सेंट्रल बैंक नोर्जेज बैंक ने गवर्नमेंट पेंशन फण्ड की तरफ से कंपनी के 3 लाख शेयर्स की खरीदारी की.

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Adani Ports: अडानी पोर्ट्स ने 2025 तक 500 मिलियन मेट्रिक टन कार्गो वॉल्यूम का टारगेट रखा है.

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल से अपने कमर्शियल गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की.

RailTel Corporation of India: कंपनी को रेल विकास निगम से 11.5 करोड़ रूपये का ऑर्डर मिला.

Infosys: इंफोसिस ने जर्मनी बेस्ड डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी Oddity का अधिग्रहण किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

23 मार्च को Tata एल्कसी, ग्लोबस स्पिरिट्स, पीढ़ीलाइट इंडस्ट्रीज, आदित्य बिरला सन लाइफ AMC, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अरविन्द, Himatsingka Seide, टार्सन्स प्रोडक्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, मेघमानी आर्गेनिक्स, चम्बल फर्टिलाइसेर्स, राजरातन ग्लोबल वायर, Inox लिजर, टाटा मोटर्स और ओरिएण्ट इलेक्ट्रिक्स की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×