Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Iran Hijab Protest | मोरेलिटी पुलिस भंग-प्रदर्शनकारियों के सामने झुकी सरकार

Iran Hijab Protest | मोरेलिटी पुलिस भंग-प्रदर्शनकारियों के सामने झुकी सरकार

Morality Police Disbanded In Iran:विवादित मोरेलिटी पुलिस को मौजूदा राष्ट्रपति रईसी के कार्यकाल में खुली छूट हासिल थी

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>ईरान की राजधानी तेहरान में एक प्रदर्शन</p></div>
i

ईरान की राजधानी तेहरान में एक प्रदर्शन

null

advertisement

ईरान ने अपनी मोरेलिटी पुलिस (Morality Police In Iran Disbanded) को दो महीने के हिजाब विरोधी प्रदर्शन के बाद भंग कर दिया है. बता दें यह प्रदर्शन महसा अमीनी की गिरफ्तारी और मोरेलिटी पुलिस की कस्टडी में उनकी कथित 'मौत' के बाद शुरू हुए थे. अमीनी को देश के बेहद कड़े महिला ड्रेस कोड के कथित उल्लंघन पर गिरफ्तार किया गया था.

यह घटना 16 सितंबर की थी, तब 22 साल की कुर्दिश मूल की ईरानी महिला महसा अमीनी अपने परिवार के साथ तेहरान गई थीं. उसी दौरान उन्हें हिजाब कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए जाने के तीन दिन बाद अमीनी की कथित मौत हुई थी.

मोरेलिटी पुलिस को ईरान में गश्त-ए-इरशाद या गाइडेंस पैट्रोल के नाम से जाना जाता है. इस कट्टरपंथी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के कार्यकाल में गठित किया गया था. इसका कथित उद्देश्य "सभ्यता और हिजाब की संस्कृति का विस्तार" करना था.

बता दें एक दिन पहले ही एटॉर्नी जनरल मोहम्मद जफर मोंटाजेरी ने एक टिप्पणी में कहा था कि संसद और न्यायपालिका इस बात पर विचार विमर्श कर रही हैं कि क्या महिलाओं को सिर ढंकने के लिए बाध्य करने वाले नियमों में बदलाव की जरूरत है.

ईरान में 1979 में हुए इस्लामिक रेवोल्यूशन के चार साल बाद हिजाब को कंपलसरी कर दिया गया था.

क्या है मोरेलिटी पुलिस

मोरेलिटी पुलिस के अधिकारी पहले सिर्फ चेतावनी जारी किया करते थे, लेकिन डेढ़ दशक पहले इन अधिकारियों ने गिरफ्तारियां करना भी शुरू कर दिया.

मोरेलिटी पुलिस के स्कवॉड में हरे रंग की यूनिफॉर्म में पुरुष और काले रंग के कैडर्स (एक तरह का लबादा) में महिलाएं शामिल होती हैं, जिनके शरीर में सिर और ऊपरी हिस्सा कैडर से ढंका हुआ रहता है.

बता दें हसन रुहानी के समय में महिलाओं के पहनावे में उदारता आई थी, लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति रईसी ने मोरेलिटी पुलिस समेत सभी संस्थानों हिजाब कानूनों को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया था.

पढ़ें ये भी: ईरानी फुटबॉलर जानते हैं घर लौटने पर मिलेगी सजा, इसलिए उनकी 'बगावत' बहुत खास है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT