advertisement
ईरान (Iran) के सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की रविवार, 19 मई को हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) मोत हो गई है. 20 मई को मौत की पुष्टि की गई है. मध्य पूर्व में चल रही जंगे के बीच ये एक बड़ी घटना है. चलिए आपको बताते हैं कौन थे इब्राहिम रईसी?
पहले ही बता दें कि ईरान में राष्ट्रपति का सर्वोच्च पद नहीं होता, इस क्रम में रईसी दूसरे नंबर पर थे. उच्च पद पर शिया धर्म गुरु अयातोल्लाह अली खामेनेई है, यही ईरान के सर्वोच्च नेता या सुप्रीम लीडर हैं.
63 वर्षीय रईसी का जन्म 1960 में एक मौलवी के घर हुआ था. उनके शहर का नाम मशहद है, जो ईरान के उत्तर में है. हालांकि रईसी के पिता की तब मौत हो गई थी, जब रईसी पांच साल के थे.
राजनीतिक विचारों से अति कट्टरपंथी माने जाने वाले रईसी जून 2021 में उदारवादी हसन रूहानी की जगह इस्लामिक रिपब्लिक ईरान के राष्ट्रपति चुने गए. उस समय ईरान में सामाजिक हालात ठीक नहीं थे और ईरान परमाणु कार्यक्रम की वजह से अमेरिकी सैंक्शन से जूझ रहा था जिसका असर ईरान की अर्थव्यवस्था पर पड़ा.
रायसी की मौत इस्लामिक गणराज्य ईरान के लिए एक झटका है, वहीं रईसी सर्वोच्च नेता खामेनेई के लंबे समय तक वफादार रहे, शासन के अंदरूनी सूत्र रहे और एक संभावित उत्तराधिकारी भी थे.
ईरान को अब 50 दिनों में राष्ट्रपति चुनाव कराने होंगे. यह देखना बाकी है कि उस स्थिति में, सर्वोच्च नेता भविष्य के राष्ट्रपति और संभावित उत्तराधिकारी के रूप में किसे मंजूरी देंगे?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)