ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश, इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री समेत कई की मौत

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का हेलिकॉप्टर रविवार (19 मई) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ईरान (Iran) के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. ईरान की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का हेलिकॉप्टर रविवार (19 मई) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि क्रैश में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था लेकिन मौत की पुष्टि सोमवार यानी 20 मई को मलबा मिलने के बाद हुई है.

बीबीसी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती समेत कई अन्य लोग मौजूद थे, जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई.

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का हेलिकॉप्टर रविवार (19 मई) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

उत्तर-पश्चिमी ईरान के वरज़घान में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की घटना स्थल के पास बचाव दल और लोग देखे गए

(फोटो: PTI)

एपी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में बॉडीगार्ड, पायलट, को पायलट, सुरक्षा प्रमुख जैसे अधिकारी भी सवार थे.

PM मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से बहुत दुखी और स्तब्ध हूं. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है."

कब हुआ हादसा?

बीबीसी के अनुसार, हेलिकॉप्टर जिस जगह दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वहां का मौसम काफी खराब था. इस वजह से घटनास्थल तक पहुंचने में रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

राष्ट्रपति रईसी रविवार को अजरबैजान में किज कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने गए थे.

इसको लेकर ईरान सरकार ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान और रिपब्लिक ऑफ अज़रबैजान के राष्ट्रपतियों ने अर्स सीमा नदी पर किज कलासी बांध की संयुक्त परियोजना के उद्घाटन समारोह के मौके पर एक-दूसरे से मुलाकात की और चर्चा की."

इस उद्घाटन के बाद रईसी तबरेज शहर की ओर जा रहे थे. तबरेज ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत की राजधानी है. इसी दौरान कहीं रास्ते में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.

रिपोर्ट के अनुसार, हेलिकॉप्टर जहां क्रैश हुआ, वह इलाका तबरेज़ शहर से 50 किलोमीटर दूर वर्जेकन शहर के पास है.

0

हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे कोई साजिश?

बीबीसी के अनुसार, अमेरिका के सीनेटर चक शूमर ने कहा है कि अमेरिकी खुफ़िया एजेंसियों के अधिकारियों से हुई बातचीत के मुताबिक अभी कोई ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिसके आधार पर साजिश की बात कही जा सके. लेकिन हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

उन्होंने आगे कहा, "नॉर्थ वेस्ट ईरान जहां ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, वहां मौसम बहुत खराब था. ऐसे में यह हादसा लगता है लेकिन इसकी पूरी तरह से जांच की जानी है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×