Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 यूक्रेन प्लेन क्रैश: क्या ईरान ने ‘गलती’ से मार गिराया विमान?

यूक्रेन प्लेन क्रैश: क्या ईरान ने ‘गलती’ से मार गिराया विमान?

इस क्रैश में प्लेन में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी.

क्‍व‍िंट हिंदी
दुनिया
Updated:
जिस प्लेन क्रैश को एक हादसा माना जा रहा था, उस पर अब एक नई थ्योरी सामने आ रही है
i
जिस प्लेन क्रैश को एक हादसा माना जा रहा था, उस पर अब एक नई थ्योरी सामने आ रही है
(फोटो : AP)

advertisement

अमेरिका और ईरान के बीच जारी विवाद के बीच यूक्रेन का प्लेन क्रैश होने के मामले में नया खुलासा हुआ है. अब तक जिस प्लेन क्रैश को एक हादसा माना जा रहा था, उस पर अब एक नई थ्योरी सामने आ रही है कि यूक्रेन के विमान को ईरान ने 'गलती' से एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम से मार गिराया.

वहीं यूक्रेन के सुरक्षा अधिकारियों ने भी अपनी पड़ताल के बाद आशंका जताई है कि विमान को रूस में बने मिसाइल से मार गिराया गया होगा. इस क्रैश में प्लेन में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका का मानना है कि ईरान ने गलती से यूक्रेन के पैसेंजर विमान को मार गिराया. हालांकि पेंटागन ने इस पर टिपण्णी करने से इनकार कर दिया.   

'गलती से निशाना बनाया गया'

अमेरिकी पत्रिका न्यूजवीक ने दावा किया है कि उसे अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर पेंटागन के एक अधिकारी, अमेरिकी खुफिया एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी और इराकी खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया है कि यूक्रेन के विमान को एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम से मार गिराया गया. इस दावे में ये भी कहा गया है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि विमान को जानबूझकर निशाना बनाया गया हो, ये गलती से हुआ होगा.

रिपोर्ट में अमेरिकी खुफिया अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर मिसाइल हमले के बाद ईरान की एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम शायद एक्टिव रही होगी.

बता दें कि अपने रिवॉल्यूशनरी गार्ड कुद्स फोर्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के पिछले हफ्ते अमेरिका द्वारा की गई हत्या के जवाब में ईरान ने इराक में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर मिसाइलें दागकर हमला किया था.

न्यूजवीक की रिपोर्ट के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा, “मुझे संदेह है, यह विमान बहुत अशांत पड़ोस के ऊपर से उड़ रहा था और हो सकता है कि किसी ने गलती कर दी हो.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'रूसी मिसाइल से मार गिराया गया'

दूसरी ओर, अल जजीरा ने अपनी रिपोर्ट में यूक्रेन के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा है कि इस बात की आशंका है कि ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के यात्री विमान को रूस में बनाई गई 'TOR' क्रूज मिसाइल से मार गिराया गया हो. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन के नेशनल सिक्योरिटी एंड डिफेंस काउंसिल के सचिव ओलेक्सी दानिलोव ने पत्रकारों से कहा कि 45 इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स की एक टीम ईरान की राजधानी तेहरान में इस बात की जांच करने के लिए पहुंची है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के चंद मिनट बाद आसमान से क्यों गिरा.

ईरान की न्यूज एजेंसी ISNA के मुताबिक, ईरान के सिविल एविएशन के प्रमुख अली अबेदजादेह ने इन दावों को “बेतुकी अफवाह” कहकर खारिज कर दिया है. दूसरी ओर. यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र से विमान हादसे की जांच में बिना शर्त समर्थन मांगा है.

कनाडा ने कहा, ईरान ने ही मार गिराया है विमान

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रुडो ने भी कहा है यूक्रेन के इस विमान को ईरान ने ही मार गिराया है. ट्रुडो ने कहा कि कनाडा और दूसरे देशों की खुफिया एजेंसियों की जानकारियों से यह साफ हो गया है कि ईरान ने यूक्रेन के इस विमान को मार गिराया है.

उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की. हालांकि उन्होंने उन जानकारियों का ब्योरा नहीं दिया, जिनके आधार पर वह दावा कर रहे थे कि विमान को ईरान ने ही मार गिराया. इस विमान में कनाडा के 63 नागरिक यात्रा कर रहे थे. ट्रुडो ने यह भी कहा कि हो सकता है कि ईरान ने यह विमान गलती से गिराया हो.

प्लेन क्रैश में 176 लोगों की मौत

यूक्रेन का एक बोइंग 737 विमान बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई. विमान में विभिन्न देशों के 167 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे, जिनमें से 82 ईरानी नागरिक, 63 कनाडाई और 11 यूक्रेन के नागरिक थे. ये प्लेन रोबत करीम काउंटी के परांड शहर के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. प्लेन क्रैश ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल हमले के एक घंटे के बाद हुआ. बुधवार सुबह ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया था.

दुर्घटना के बाद ईरान के सड़क व शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बयान में कहा था कि इंजन में आग लगने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं, तेहरान में यूक्रेन के दूतावास ने एक बयान में कहा था कि इंजन के फेल होने की वजह से दुर्घटना हुई और इसका आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें- तेहरान एयरपोर्ट पर यूक्रेन का प्लेन क्रैश, सभी यात्रियों की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jan 2020,02:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT