ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेहरान एयरपोर्ट पर यूक्रेन का प्लेन क्रैश, सभी यात्रियों की मौत

फिलहाल यात्रियों की हालत इस वक्त कैसी है अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ईरान की राजधानी तेहरान में बड़ा विमान हादसा हुआ है. हादसे में विमान में सवार तमाम लोगों की मौत हो गई है. विमान यूक्रेन का था और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इस बात की पुष्टि कर दी है. यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक प्लेन में 168 यात्री और 9 क्रू मेंमबर्स यानी कुल 177 लोग सवार थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान के नगर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता रेजा जफरजदा ने देश की समाचार एजेंसी आईएसएनए को बताया, ‘‘विमान 737 के दो ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं.’’

यूक्रेन का विमान 737-800 ने यूक्रेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बुधवार सुबह उड़ान भरी थी. थोड़ी ही देर के बाद विमान का संपर्क टूट गया. प्लेन क्रैश ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल हमले के एक घंटे के बाद हुआ है. बुधवार सुबह ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया था.

हालांकि शुरुआती खबरों में यात्रियों की संख्या 180 बताई गई थी.

फिलहाल राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर किया हमला, विदेश मंत्री बोले- बदला पूरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×