advertisement
भारतीय अब बिना वीजा (Visa) के ईरान (Iran) की यात्रा कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. इस बात की घोषणा पिछले साल दिसंबर में ही कर दी गई थी, लेकिन शर्तों की घोषणा ईरान की ओर से मंगलवार, 6 फरवरी को की गई है और छूट 4 फरवरी से लागू हो गई है.
साधारण पासपोर्ट रखने वाले भारतीय बिना वीजा के ईरान जा सकते हैं, अगर वे ईरान पर्यटन यानी घूमने-फिरने के उद्देश्य से जा रहे हों.
इसके लिए उन्हें हवाई मार्ग से ही ईरान में एंट्री करनी होगी.
अगर आप किसी काम या पढ़ाई जैसे अन्य उद्देश्यों के लिए ईरान जाना चाहते हैं तो बिना वीजा के आपको एंट्री नहीं मिलेगी.
बिना वीजा के एंट्री करने वाले लोग ज्यादा से ज्यादा 15 दिनों तक ही ईरान में रह सकते हैं.
अगर उन्हें फिर से घूमने के उद्देश्य से ईरान जाना हो तो उन्हें छह महीने का इंतजार करना पड़ेगा, उसके बाद उन्हें फिर बिना वीजा के देश में दोबारा एंट्री करने की अनुमति मिल जाएगी.
दरअसल, दिसंबर 2023 में ही ईरान ने भारत के साथ-साथ 32 अन्य देशों के लिए ये छूट की घोषणा कर दी थी.
इस कदम का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और दुनिया भर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करना था, ईरान के सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन और हस्तशिल्प मंत्री एजातुल्ला जर्गहामी ने ये जानकारी उस समय दी थी.
रूस
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
बहरीन
सऊदी अरब
कतर
कुवैत
लेबनान
उज्बेकिस्तान
किर्गिस्तान
ताजिकिस्तान
ट्यूनीशिया
मॉरिटानिया
तंजानिया
जिम्बाब्वे
मॉरीशस
सेशेल्स
इंडोनेशिया
दारुस्सलाम
जापान
सिंगापुर
कंबोडिया
मलेशिया
वियतनाम
ब्राजील
पेरू
क्यूबा
मैक्सिको
वेनेजुएला
बोस्निया और हर्जेगोविना
सर्बिया
क्रोएशिया
बेलारूस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)