advertisement
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. अब यहां आतंकी हमले लगातार बढ़ रहे हैं, जिनमें आम लोगों और मासूमों की जान जा रही है. अब सोमवार 30 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए रॉकेट हमलों की जिम्मेदारी भी इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ले ली है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है.
इससे पहले अमेरिका की तरफ से बताया गया था कि, काबुल एयरपोर्ट की तरफ कम से कम पांच रॉकेट दागे गए थे. लेकिन इन रॉकेट्स के अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने उन्हें इंटरसेप्ट कर लिया था. इसके बाद अमेरिका की तरफ से कहा गया था कि, इन रॉकेट हमलों के बावजूद नागरिकों को निकालने का ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा.
इससे पहले भी आईएसआईएस से ही अलग हुए आतंकी संगठन आईएसआईएस खुरासान ने काबुल एयरपोर्ट पर एक बड़ा आतंकी हमला किया था. जिसमें आत्मघाती हमलावर ने बम से खुद को उड़ा लिया और इस घातक हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. जिसमें 13 अमेरिकी जवान भी शामिल थे. इसके बाद से ही अमेरिका लगातार आतंकियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)