Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जिंदा है अबू बक्र अल बगदादी! ISIS ने जारी किया प्रोपेगेंडा वीडियो

जिंदा है अबू बक्र अल बगदादी! ISIS ने जारी किया प्रोपेगेंडा वीडियो

इस वीडियो में बगदादी की तरह दिखने वाला एक दाढ़ी वाला शख्स फर्श पर बैठा हुआ दिख रहा है.

क्‍व‍िंट हिंदी
दुनिया
Updated:
इस वीडियो में बगदादी की तरह दिखने वाला एक दाढ़ी वाला शख्स फर्श पर बैठा हुआ दिख रहा है.
i
इस वीडियो में बगदादी की तरह दिखने वाला एक दाढ़ी वाला शख्स फर्श पर बैठा हुआ दिख रहा है.
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के अल फुरकान मीडिया नेटवर्क ने सोमवार को अपने नेता अबू बक्र अल बगदादी का एक वीडियो मैसेज जारी किया है. इस वीडियो में बगदादी कह रहा है कि इस्लामिक स्टेट अपने आतंकियों की हत्या और जेल की सजा का बदला लेगा.

क्या है वीडियो में

इस वीडियो में बगदादी की तरह दिखने वाला एक दाढ़ी वाला शख्स फर्श पर बैठा हुआ दिख रहा है. 18 मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि इस कथित बगदादी की बातों को सुनने के लिए उसके सामने कुछ लोग भी बैठे हैं, और उन सबके चेहरे ढके हुए हैं.

वीडियो की शुरुआत में इसकी तारीख लिखी हुई दिख रही है. जो कि इसी महीने के शुरुआत की है. हालांकि अब तक इस वीडियो की प्रामाणिकता और रिकॉर्डिंग के तारीख की सत्यता की जांच नहीं की जा सकी है.

पिछले कई सालों में ISIS सरगना बगदादी की मौत की खबरें कई बार मीडिया की सुर्खियां बनती रही हैं. लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया कि बगदादी वाकई जिंदा है या नहीं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन है बगदादी

बगदादी का जन्म 1971 में इराक के समारा शहर में हुआ था. उसका असली नाम इब्राहिम अवाद इब्राहिम अली मुहम्मद अल बद्री अल सामाराई है.
शुरुआत में बगदादी मौलवी हुआ करता था. कुछ लोगों का दावा है कि 2003 के पहले सद्दाम हुसैन के समय ही बगदादी आतंकवादी बन गया था. लेकिन दूसरा दावा है कि कैंप बुक्का में अमेरिकी हिरासत के दौरान वह आतंकवादी बना. बगदादी बाद में अलकायदा के इराकी डिवीजन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक से जुड़ गया और 2010 में इसका प्रमुख बन गया.

2013 में बनाया ISIS

2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा के नेता ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सैनिकों ने मार डाला. इसके बाद संगठन की कमान अल जवाहरी के हाथ में आई. बगदादी ने अल जवाहरी के नेतृत्व से अलग होकर अलग संगठन बनाने का ऐलान किया. 2013 में उसने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया का गठन किया, जिसका स्थानीय नाम दाऐश है. इसे इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवनेंट नाम से भी जाना जाता है. वहीं अलकायदा के इराकी डिवीजन का सीरियाई भाग नुसरा फ्रंट था, जो आईएसआईएस में शामिल नहीं हुआ. इसे अब अल नुसरा फ्रंट के नाम से जाना जाता है.

वहीं 2014 में बगदादी ने खुद को खलीफा घोषित कर दिया, जिसके बाद मुस्लिम देशों में ही उसका विरोध शुरू हो गया था.

(इनपुट: Reuters)

ये भी पढ़ें- ISIS सरगना अल बगदादी का बेटा सीरिया में ढेर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Apr 2019,11:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT