ADVERTISEMENTREMOVE AD

ISIS सरगना अबू बकर अल बगदादी का बेटा सीरिया में ढेर

आतंकी संगठन ISIS के सरगना अबू बकर अल बगदादी के बेटे हुजैफा अल बद्री को सीरिया में ढेर कर दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकी संगठन ISIS के सरगना अबू बकर अल बगदादी के बेटे हुजैफा अल बद्री को सीरिया में ढेर कर दिया गया है. आतंकी संगठन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बगदादी के छोटे बेटे के मारे जाने की जानकारी दी है. आतंकी संगठन के सोशल मीडिया अकाउंट से अल बद्री की तस्वीर भी शेयर की गई है जिसके हाथ में राइफल है.

बयान में इस महीने की तारीख डली हुई है और बताया गया है कि वो अच्छा लड़ाका था. हुजैफा अल बद्री सीरियाई और रूसी सैनिकों के साथ लड़ाई में ढेर किया गया है. बता दें कि ISIS ने 2014 में इराक के बड़े हिस्से पर कब्जे के बाद सीरिया और इराक में खुद को खलीफा घोषित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरिया-इराक के तकरीबन खदेड़े जा चुके हैं IS आतंकी

बहरहाल, तब से लेकर अब तक सीरिया और इराकी बलों के आतंकवाद रोधी अभियान में जिहादियों को काफी हद तक खदेड़ दिया गया है. पिछले साल इराकी सरकार ने ISIS पर जीत का एलान किया था लेकिन सेना अब भी सीरियाई सीमा पर ज्यादातर इलाकों को निशाना बनाकर अभियान चला रही है. इराक के एक खुफिया अधिकारी ने मई में बताया था कि कई मौकों पर माना गया कि आईएस नेता बगदादी मर गया है लेकिन वो अब भी जिंदा है और सीरिया में है.

'बगदादी अभी जिंदा है'

बगदादी को ‘‘धरती पर सबसे अधिक वांछित शख्स'' घोषित किया गया है और अमेरिका ने उसे पकड़ने पर दो करोड़ 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. बगदादी के परिवार के बारे में कम जानकारी है लेकिन 2014 में लेबनान में एक महिला और बच्ची को हिरासत में लिया गया था. उनके बारे में माना गया था कि वो उसकी पत्नी और बेटी है. सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यमन राइट्स ने मंगलवार देर शाम बताया कि पूर्वी सीरिया के डेर अल जोर में ISIS के कब्जे वाले अंतिम इलाके में भारी गोलाबारी की गई. ऐसा माना जाता है कि हजिन में कम से कम 12 आतंकवादी मारे गए हैं. इसने बताया कि दक्षिण पश्चिम सीरिया में लड़ाई से बचकर भाग रहे कम से कम 11 सीरियाई विस्थापितों की बारूदी सुरंग की चपेट में आने से मौत हो गई. संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को बताया कि दो हफ्ते लंबे हमले ने अब तक 3,30,000 लोगों को विस्थापित कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×