advertisement
इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) को आज 7 अक्टूबर को एक महीना पूरा हो गया है. इस मौके पर इजरायल में लोगों ने हमासे के हमले में मारे गए लोगों के लिए मौन रखा. IDF की तरफ से गाजा में हमले लगातार जारी हैं और सिर्फ गाजा में ही करीबन 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देखिए इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े दिन भर के 10 बड़े अपडेट...
1. दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और रफा में इजरायल ने हमले किए. इसके बाद लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है. गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है. फिलिस्तीन की आधिकारिक न्यूज एजेंसी वफा ने कहा है कि खान यूनिस में कम से कम 12 और रफा में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है. इजरायल के डिफेंस फोर्स ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन कहा है कि गाजा में हमारी कार्रवाई पूरी रात चलती रही.
2. इजरायल डिफेंस फोर्स की एक यूनिट कोगाट के अनुसार, मानवीय राहत और बचाव का सामान लेकर आज, 7 नवंबर को 70 ट्रकों ने रफा क्रॉसिंग के जरिए गाजा में प्रवेश किया है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, युद्ध शुरू होने से पहले हर रोज लगभग 500 ट्रक गाजा में प्रवेश करते थे. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि क्षेत्र में रहने वाले करीब 12 लाख लोग पहले से ही खाद्य सहायता पर निर्भर हैं.
4. IDF ने जानकारी देते हुए बताया कि इजरायली सैनिकों ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के गढ़ पर नियंत्रण कर लिया है और टैंक रोधी मिसाइलें और लांचर, हथियार और खुफिया सामग्री का पता लगा लिया गया है.
IDF सैनिकों का कहना है कि उन्होंने गाजा शहर में अल-कुद्स अस्पताल के पास एक इमारत में हमास लड़ाकों को ढूंढ निकाला. उन्होंने कहा कि एक हवाई हमले के बाद विस्फोट हुआ, जिससे पता चलता है कि हमास ने यहां हथियार जमा किए हुए थे.
6. इजरायल पर हमास ने 7 अक्टूबर के दिन ही हमला किया था. इस हमले के को एक महीना हो गया. इसी हमले के बाद इजरायल ने प्रतिक्रिया में युद्ध की घोषणा की थी. इस हमले में मारे गए लोगों की याद में सुबह 11 बजे इजरायल में एक मिनट का मौन रखा गया. शोक संतप्त परिवारों ने इस पहल का आह्वान करते हुए लोगों से काली शर्ट पहनने और फिर राष्ट्रगान गाने के लिए कहा. स्कूलों और विश्वविद्यालयों में भी स्मृति समारोह आयोजित किए गए.
7. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय एक ब्रीफिंग में बताया कि 17 अक्टूबर के बाद से इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर 38 बार हमले हुए हैं. पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि इनमें से अधिकतर हमले रॉकेट और ड्रोन से किए गए थे और कथित तौर पर ईरान से जुड़े समूहों द्वारा किए गए थे. ईरान गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह का समर्थन करता है. हमलों में कम से कम 45 अमेरिकी कर्मियों को चोटें आई हैं, जिनमें 24 को गंभीर मस्तिष्क चोटें आई हैं.
8. गाजा के आंतरिक मंत्रालय ने अभी घोषणा की है कि इजरायल की बमबारी और ईंधन-फूड की कमी के कारण गाजा शहर और उत्तरी गाजा के गवर्नरेट में सभी बेकरियों को बंद कर दिया गया है.
पिछले महीने के अंत में, ऑक्सफैम ने गाजा में भोजन, पानी, बिजली और ईंधन की आपूर्ति में कटौती करने के बाद इजराइल पर भुखमरी को "युद्ध के हथियार के रूप में" इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.
9. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली सेना ने अल-रंतीसी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल को खाली करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इजरायल इसपर बमबारी करना चाहता है. लगभग 70 बच्चों का इलाज किया जा रहा है और 1,000 शरणार्थियों ने इस अस्पताल में शरण ले रखी है.
10. IDF का कहना है कि कुछ समय पहले एक इजरायली सैन्य टैंक ने लेबनान में एक आतंकवादी दस्ते पर हमला किया है, क्योंकि वहां से शटुला इलाके की ओर एक एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च करने की कोशिश की जा रही थी.
सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने सोशल मीडिया पर कहा, "IDF बलों ने एक खतरे को दूर करने के लिए आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला किया."
7 अक्टूबर से उत्तरी इजरायल और दक्षिणी लेबनान के बीच सीमा पार से गोलीबारी लगातार हो रही है. हमास और हिजबुल्लाह, दोनों का कहना है कि वे लेबनान से इजरायल पर हमला कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)