ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel-Hamas War: IDF का दावा- इजरायल ने गाजा में 400 से अधिक ठिकानों को बनाया निशाना

Hamas के सशस्त्र विंग का कहना है कि उसने कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद गाजा में बंद दो बंदियों को रिहा कर दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच चल रही जंग, मंगलवार, 24 अक्टूबर को 18वें दिन में प्रवेश कर चुकी है. दोनों तरफ से हुई मौतों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर चुका है और हजारों लोगों के घायल होने की भी खबर है. इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान बॉर्डर के पास तैनात देश के सैनिकों का दौरा किया, जहां 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन के साथ कुछ विवाद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल ने गाजा में 400 से अधिक ठिकानों को बनाया निशाना

इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा है कि बीते 24 घंटे में गाजा के 400 से अधिक ठिकानों पर हमले किए गए हैं. इससे पहले सोमवार को इजरायल ने 320 ठिकानों को निशाना बनाया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर IDF ने कहा है कि उनके निशाने में हमास के वो बंदूकधारी भी हैं जो इजरायल की ओर रॉकेट दागने की तैयारी कर रहे थे. एक सुरंग की शाफ्ट भी इजरायली हमले का निशाना बनी है. इस रास्ते से हमास के लड़ाके समुद्र के मार्ग से इजरायल में घुसपैठ कर सकते थे.

IDF ने कहा है कि

"हमास के लड़ाकों के संचालन केंद्रों और मस्जिदों में जमा की गई युद्ध सामग्री भी उसके हमले का निशाना बनी है. वो बेकसूर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये अभियान जारी रखेगा."

इजराइल में दिसंबर तक के लिए स्कूल बंद

इजराइली मीडिया ने विश्वविद्यालय प्रमुखों की समिति के हवाले से बताया है कि इजराइल में शैक्षणिक स्कूल वर्ष की शुरुआत दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कथित तौर पर यह निर्णय गाजा में चल रहे युद्ध और रिजर्विस्टों के बीच छात्रों की उच्च संख्या के कारण लिया गया.

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के घातक हमलों के बाद इजरायल के साथ अपने देश की "पूर्ण एकजुटता" व्यक्त करने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मंगलवार को तेल अवीव पहुंचे.

उनकी यह यात्रा दो सप्ताह से ज्यादा वक्त बाद हो रही है, जब हमास के लड़ाकों ने गाजा पट्टी से इजरायल पर हमला किया.

गाजा में सुबह हुआ हमला

फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी, WAFA के मुताबिक दक्षिणी गाजा में इजरायल द्वारा सुबह-सुबह किए गए हवाई हमलों के बाद कम से कम 53 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए.

WAFA ने कहा कि राफा और खान यूनिस शहरों में हुए दोनों हमलों में मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक खान यूनिस में बमबारी के बाद कम से कम 23 लोग मारे गए और 80 अन्य घायल हो गए. कई पीड़ितों को, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल थे, नासिर अस्पताल ले जाया गया. बचाव कार्य चल रहा है.

इजरायल को हिज्बुल्लाह की चेतावनी

हिजबुल्लाह ने कहा कि अगर इजराइल ने गाजा पट्टी में एक और जमीनी हमला किया तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

नेतन्याहू ने कहा कि अगर हिजबुल्लाह जंग में उतरने का फैसला करता है, तो वह दूसरे लेबनान जंग की याद आएगी. ऐसा होने पर लेबनानी राज्य के लिए परिणाम विनाशकारी होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 घंटे में 436 से ज्यादा मौतें

Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी गाजा के अल-शती शरणार्थी शिविर के साथ-साथ दक्षिणी खान यूनिस में नवीनतम इजरायली हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों के मारे जाने के बाद बचाव अभियान चल रहा है. पिछले 24 घंटों में कम से कम 436 फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है.

हमास के सशस्त्र विंग का कहना है कि उसने कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद गाजा में बंद दो बंदियों को रिहा कर दिया.

फ्रांस के राष्ट्रपति करेंगे इजरायल का दौरा

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मंगलवार को इजरायल का दौरा करते समय फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण के लिए "वास्तविक शांति प्रक्रिया को फिर से शुरू करने" का आह्वान करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसीसी राष्ट्रपति इजरायली बस्तियों के साथ वेस्ट बैंक के "उपनिवेशीकरण को रोकने" का भी आह्वान करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×