Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Israel-Hamas Ceasefire: हमास अभी बंधकों को नहीं करेगा रिहा, बोला- इजराइल ने शर्त तोड़ी

Israel-Hamas Ceasefire: हमास अभी बंधकों को नहीं करेगा रिहा, बोला- इजराइल ने शर्त तोड़ी

Israel-Hamas War: समझौते के मुताबिक, 42 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले हमास 14 इजरायली बंधकों को छोड़ने वाला था.

मोहन कुमार
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Israel-Hamas Ceasefire: 42 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले आज रिहा होंगे 14 इजरायली बंधक</p></div>
i

Israel-Hamas Ceasefire: 42 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले आज रिहा होंगे 14 इजरायली बंधक

(फोटो: PTI)

advertisement

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और कैदियों की अदला-बदली के बीच बड़ी खबर आई है. समझौते के मुताबिक, शनिवार, 25 नवंबर को 42 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले हमास 14 इजरायली बंधकों को छोड़ने वाला था. लेकिन हमास ने घोषणा की है कि वह इन इजरायली बंधकों की दूसरी किश्त को अभी रिहा करने नहीं जा रहा. हमास के मिलिट्री विंग के एक बयान में आरोप लगाया है कि इजरायल ने उत्तरी गाजा तक पहुंच रही सहायता से जुड़ें संघर्ष विराम समझौते की शर्तों को तोड़ दिया है.

हालांकि बीबीसी ने इजरायली सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की है कि इजरायल ने इस बात से इनकार किया है कि उसने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को इजरायल ने 39 फिलिस्तीनी को रिहा किया था. वहीं हमास ने 24 बंधकों को छोड़ा था.

दूसरी किश्त में 42 फिलिस्तीनी और 14 इजरायली बंधकों की होनी है रिहाई

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की जेल सेवा ने शनिवार को कहा कि वह 42 कैदियों को रिहाई के लिए तैयार कर रही है, उम्मीद है कि हमास 14 इजराइली बंधकों को भी रिहा करेगा. शनिवार को रिहा किए जाने वाले बंधकों की संख्या के बारे में इजरायल की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, हालांकि हमास ने शुक्रवार देर रात अधिकारियों को नामों की एक सूची सौंपी है. वहीं यह भी स्पष्ट नहीं है कि कितने गैर-इजरायल बंदियों को भी रिहा किया जा सकता है.

मिस्र का कहना है कि उसे हमास से 14 बंदियों की एक सूची मिली है जिन्हें आज गाजा से रिहा किया जाएगा.

गाजा में मानवीय स्थिति बेहद 'मुश्किल'

फिलिस्तीनी मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के निदेशक एड यागी का कहना है कि गाजा पट्टी में चार दिवसीय संघर्ष विराम यहां रहने वाले लोगों के सामने आने वाली कई चुनौतियों से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है.

“स्थिति बहुत कठिन है. हम दक्षिण में 16 लाख फिलिस्तीनियों के बारे में बात कर रहे हैं. शरणार्थी शिविरों में बहुत भीड़ है. इनमें से 10 प्रतिशत लोगों के लिए भी यह पर्याप्त नहीं है. यहां न साफ पानी है और न ही उचित सफाई-व्यवस्था.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सहायता समूह का उत्तरी गाजा में अपने कर्मचारियों से संपर्क टूट गया है, जहां काफी लड़ाई हुई है. हम अपनी टीमों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

मिस्र के राफा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में सहायता लेने के लिए एक बार फिर सुबह से ही लॉरियां कतार में खड़ी हो गईं. इजराइल ने लगातार दूसरे दिन डीजल के चार टैंकरों और रसोई गैस के चार ट्रकों को प्रवेश की अनुमति दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले दिन इजराइल ने 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया

इससे पहले शुक्रवार को इजरायल ने 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया. जिसके बाद कब्जे वाले वेस्ट बैंक और पूर्वी येरुशलम में शुक्रवार को जश्न मनाया गया. 24 महिलाओं और 15 किशोर लड़कों के समूह को वेस्ट बैंक में बेतुनिया चौकी के पार छोड़ गया. उन पर पत्थर फेंकने से लेकर हत्या के प्रयास तक कई तरह के अपराधों का आरोप है. कुछ को दोषी ठहराया गया जबकि अन्य मुकदमे की प्रतीक्षा कर रहे थे.

फिलिस्तीनियों ने वेस्ट बैंक में कैदियों की रिहाई का जश्न मनाते हुए हमास के झंडे लहराए.

(फोटो: PTI)

रिहा की गई महिलाओं में से एक का नाम मारा बेकर है. वह शुक्रवार रात येरुशलम के बेत हनीना स्थित अपनी मां के घर पहुंचीं. उन्हें 2015 में गिरफ्तार किया गया था, जब वह 16 साल की थी, और एक सीमा पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमला करने के लिए साढ़े आठ साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

बेकर ने पत्रकारों से कहा, "यह समझौता कई लोगों की मौत के बाद हुआ है, इससे हम दुखी और निराश हैं." उन्होंने कहा, "समझौता की खबर आश्चर्यचकित करने वाली थी."

अल जजीरा से बातचीत में अपने बेटे की रिहाई पर एक पिता ने कहा, वह अपने बेटे की रिहाई का जश्न नहीं मनाएंगे. उनके शब्दों में, इस समझौते में हजारों लोग (गाजा में) मारे गए हैं. कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली सेना द्वारा रात में की जाने वाली छापेमारी का भी डर बना हुआ है.

पहले दिन 13 इजरायली बंधकों की रिहाई

इजरायल और हमास के बीच समझौते के तहत 13 बंधकों- महिलाओं और बच्चों को शुक्रवार को रिहा किया गया. इनमें 85 वर्षीय याफा अदार भी शामिल हैं, उन्हें 7 अक्टूबर को किबुत्ज निर ओज से बंधक बनाया गया था.

उनकी पोती अदवा को एक वीडियो मिला था, जिसमें वो चार हथियारबंद लोगों से घिरी थीं, जो उन्हें गाजा ले जा रहे थे. 85 वर्षीय याफा के तीन बच्चे, आठ पोते-पोतियां और सात परपोते-पोतियां हैं. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, याफा के 38 वर्षीय पोते तामीर को भी बंधक बनाया गया है.

इताय रविव ने अपने परिवार के कुछ सदस्यों की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए बीबीसी को बताया कि यह "खुश रहने की दिशा में एक कदम है" लेकिन "यह अभी भी एक बहुत ही भयानक वास्तविकता है जिसमें हम हैं".

इताय के रिश्तेदार नौ वर्षीय ओहद मुंडेर-जिचरी, उनकी मां, 54 वर्षीय केरेन मुंडेर और 78 वर्षीय दादी रूथी मुंडेर को रिहा कर दिया गया है, लेकिन रूथी के पति अव्राहम को अभी भी बंधक बनाकर रखा गया है.

"उनके सभी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई. यह वास्तव में कठिन होने वाला है इसलिए हमें बहुत ज्यादा खुशी नहीं है."

79 वर्षीय हैम पेरी को भी 7 अक्टूबर को बंधक बना लिया गया था. अपने पिता की रिहाई पर उनकी बेटी ने कहा, आज सुबह हमें "उम्मीद की किरण" मिली है. नोम पेरी ने कहा कि यह खबर "बहुत सारी आशा" लेकर आई है, लेकिन इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई है कि बंधक कितने समय तक "रह सकते हैं".

10 थाई नागरिकों को भी किया गया रिहा

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन (Srettha Thavisin) ने थाई नागरिकों की रिहाई पर खुशी जताई है. फिलिस्तीन ने 10 थाई और 1 फिलीपीनी नागरिक को रिहा किया है. थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने इजरायल और हमास के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम का स्वागत करते हुए शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं इसमें शामिल सभी पक्षों के मध्यस्थता प्रयासों की प्रशंसा और धन्यवाद देना चाहता हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT