Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Israel-Hamas War: 35 हजार से ज्यादा लोगों ने गाजा के मुख्य अस्पताल में लिया शरण

Israel-Hamas War: 35 हजार से ज्यादा लोगों ने गाजा के मुख्य अस्पताल में लिया शरण

Israel Hamas attack: WHO ने उत्तरी गाजा में 22 अस्पतालों को खाली करने के इजरायल के आदेश की निंदा की और इसे मौत की सजा के समान बताया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Israel-Hamas War: गाजा में और बढ़ेगी तबाही, अमेरिका ने इजरायल को दूसरा विमानवाहक पोत भेजा</p></div>
i

Israel-Hamas War: गाजा में और बढ़ेगी तबाही, अमेरिका ने इजरायल को दूसरा विमानवाहक पोत भेजा

(फोटो: @UNRWA)

advertisement

इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध (Israel Hamas attack) का आठवां दिन है. अब यह युद्ध और खतरनाक रूप ले सकता है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में कहा गया है कि इजरायली सेना जमीन, हवा और समुद्र से हमले की योजना बना रही है. वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली सैनिकों से कहा: "अगला चरण आ रहा है". चलिए यहां जानते हैं कि इजरायल-हमास के युद्ध के पल-पल अपडेट्स...

हमास के इजरायल पर हमले के एक सप्ताह हो चुके हैं. जिसमें 1,300 लोग मारे गए और कई लोग बंधक बनाए गए. गाजा पट्टी पर इजरायल के जवाबी हमले में 2,200 से अधिक लोगों की जान चली गई.

गाजा से पलायन करता बच्चा

गाजा से बड़ी संख्या में पलायन

इजरायल ने उत्तरी गाजा में रहने वाले लगभग 1.1 मिलियन फिलिस्तीनियों को पट्टी के दक्षिण में चले जाने को कहा. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों को पलायन करना पड़ रहा है. इधर, इजरायल ने कहा कि हमास गाजा के नागरिकों को पलायन करने से रोक रहा है.

जमीन, हवा और समुद्र के जरिए अटैक करने की तैयारी

एक बयान में कहा गया कि गाजा खाली करने का आदेश इसलिए दिया गया क्योंकि इजरायली सेना जमीन, हवा और समुद्र के जरिए गाजा पर हमले की योजना बना रही है लेकिन इसका कोई समय या विवरण नहीं दिया गया है.

"मौत की सजा के समान": गाजा के अस्पतालों को खाली करने के आदेश पर WHO

वहीं, इजरायल ने गाजा के अस्पतालों को भी खाली करने का आदेश दिया. जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उत्तरी गाजा में 22 अस्पतालों को खाली करने के इजरायल के आदेश की निंदा की है. इन अस्पतालों में 2,000 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है.

WHO ने कहा...

"इतने सारे मरीजों को दक्षिणी गाजा में ले जाना, "जहां स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से ही अधिकतम क्षमता पर चल रही हैं और अब मरीज की संख्या बढ़ने पर उन्हें इलाज देने में असमर्थ है. ऐसे में ये आदेश मौत की सजा के समान हो सकता है".

अमेरिका इजरायल को भेज रहा विमानवाहक पोत

इधर, पेंटागन के एक बयान के अनुसार, अमेरिका ने घोषणा की है कि वह "इजरायल के खिलाफ शत्रुतापूर्ण कार्रवाई को रोकने के लिए" क्षेत्र में दूसरा विमानवाहक पोत भेज रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिकी रक्षा सचिव ने पुष्टि की है, यह "हमास के हमले के बाद इजरायल के खिलाफ शत्रुतापूर्ण कार्रवाई या इस युद्ध को व्यापक बनाने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए" है. लॉयड ऑस्टिन ने 14 अक्टूबर को कहा कि यह तैनाती वाशिंगटन की "इजरायल की सुरक्षा के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और इस युद्ध को बढ़ाने की कोशिश करने वाले किसी भी राज्य या गैर-राज्य एक्ट को रोकने के हमारे संकल्प" का संकेत देती है."

गाजा में क्षतिग्रस्त मकान

35,000 लोगों ने गाजा के मुख्य अस्पताल में लिया शरण

इधर, गाजा के चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि अनुमानित 35,000 लोग गाजा शहर के मुख्य अस्पताल के मैदान में चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि अनुमानित 35,000 लोग गाजा शहर के मुख्य अस्पताल के मैदान में जमा हो गए हैं. वे इजरायली हमले से पहले शरणार्थी के रूप में अस्पताल में जान बचाने के लिए आए हैं.

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी के सबसे बड़े शिफा अस्पताल के महानिदेशक मोहम्मद अबू सेलिम ने पुष्टि की कि इमारत और बाहर परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी डॉ. मेधात अब्बास ने कहा...

"लोगों को लगता है कि उनके घर नष्ट हो जाने और उन्हें भागने के लिए मजबूर होने के बाद यही एकमात्र सुरक्षित स्थान है. गाजा शहर में तबाही का खौफनाक मंजर है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT