advertisement
Israel-Hamas War: "हमारे दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या करने के बाद, हमास के उग्रवादियों ने उस बंकर के अंदर दो बम फेंक दिए, जिसमें हम शरण लिए हुए थे."
यह बात 17 वर्षीय नेपाली छात्र नितिन भंडारी ने बताई, जो एक महीने से अधिक समय से इजरायल में था.
शनिवार, 7 अक्टूबर को चरमपंथी समूह हमास ने इजरायल पर कथित तौर पर 5,000 रॉकेट लॉन्च किए. इसके बाद पूरे दक्षिणी इजरायल में सायरन बज उठे. ऐसे में भंडारी ने नेपाल के अन्य छात्रों के साथ दक्षिणी इजरायल में स्थित अलुमिम किबुत्ज (फार्म) के पास एक बंकर में शरण ली थी.
नेपाल के टीकापुर में सुदुरपश्चिम यूनिवर्सिटी के कम से कम 49 एग्रीकल्चर अंडरग्रेजुएट छात्र इजरायल सरकार की पहल- 'सीखो और कमाओ' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 12 सितंबर को इजरायल गए थे.
उनमें से कम से कम 17 संघर्षग्रस्त गाजा पट्टी के पास अलुमिम में रह रहे थे और काम कर रहे थे.
जब हमास के उग्रवादियों ने उन पर हमला किया तब अलुमिम में 17 छात्र एक बंकर के अंदर मौजूद थे.
भंडारी ने आगे बताया कि उनमें से दो की गोली मारकर हत्या करने के बाद उग्रवादियों ने बंकर के अंदर दो ग्रेनेड फेंके.
नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, हमले में 10 नेपाली छात्र मारे गए. दूसरी तरफ, 20 वर्षीय बिपिन जोशी की खोज के लिए "तलाशी अभियान" जारी है. नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने शुक्रवार, 13 अक्टूबर को स्थानीय मीडिया को यह जानकारी दी.
भंडारी ने आगे कहा कि जो लोग उस समय बंकर में थे वे न तो चल पा रहे थे और न ही बोल पा रहे थे. हालांकि, जो लोग पीछे बैठे थे और सुरक्षित थे, उन्होंने एम्बुलेंस को बुलाया.
भंडारी ने कहा, "कुछ देर बाद इजरायली पुलिस आई और घायलों को अस्पताल ले गई."
एक अन्य छात्रा बिबुशा अधिकारी ने कहा कि उनके कई दोस्त बच गए क्योंकि बिपिन जोशी ने बंकर से हैंड ग्रेनेड फेंक दिया था.
बिबुशा के अनुसार, बिपिन जोशी को हमास के उग्रवादियों ने बंधक बना लिया था और छात्रों को अभी तक वो कहां है, इसके बारे में पता नहीं है. यहां तक कि बिपिन की बहन पुष्पा को भी नेपाल के कैलाली जिले के रहने वाले एक अन्य नेपाली छात्र से एक मैसेज मिला था, जिसमें कहा गया था कि हमले के दौरान बिपिन का अपहरण कर लिया गया था.
जोशी को "असली हीरो" बताते हुए बिबुशा ने नेपाली सरकार से उसे बचाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अब हर छात्र की सरकार से यही गुहार है कि 'बिपिन जोशी को बचा लो'.
भंडारी ने क्विंट से कहा, "किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि इस तरह का अत्याचारी हमला होगा". उन्होंने कहा कि छात्र इजरायल में एक महीने रहने तक यह समझ ही रहे कि कि वहां कैसे सुरक्षित रहना है.
भंडारी ने कहा, "मैंने न तो ध्यान दिया और न ही दूसरों की तरफ देखा. अगले 30 मिनट तक बंकर पूरी तरह शांत हो गया."
भंडारी ने आरोप लगाया कि उग्रवादी बाद में "उनके कमरों" में घुस गए और "वहां कुछ लोगों को गोली मार दी गई."भंडारी के अनुसार उनका एक दोस्त बंकर तक नहीं पहुंच सका और अपने अपार्टमेंट की इमारत में गैस सिलेंडर के पीछे छिपा हुआ था. उसने उग्रवादियों की गोलीबारी देखी.
भंडारी ने कहा, "बम आया, मिसाइल आई, हम बच गए और सब कुछ ठीक है. लेकिन हमने अपने दोस्तों को खो दिया, यह हमारे लिए जीवन भर का सदमा होगा."
नेपाल के चितवन में रामपुर कैंपस की एक छात्रा शोभा पासवान भी एक महीने पहले इजरायल गई थी. उसने कहा कि वह अभी भी "स्तब्ध" हो जाती है जब उसे याद आता है कि बंकर में वे चार दिन कैसे बीते.
क्विंट को पता चला कि शोभा पासवान उस बंकर के बगल वाले में थी जहां भंडारी और अन्य ने शरण ले रखी थी.
चौबीस वर्षीय शोभा पासवान भी 'सीखो और कमाओ' प्रोग्राम के तहत इजरायल गए थी. उसने कहा कि इजरायल में मिसाइलों के हमले के बाद सायरन बजना "सामान्य" था लेकिन इस बार यह बहुत अलग था. उन्होंने कहा कि वह आसमान में केवल धुएं का काला गुबार देख सकती हैं.
शोभा पासवान ने कहा, "मैं डर गया थी क्योंकि सायरन सामान्य से अधिक देर तक बजता रहा." उसने कहा कि ड्रिल की तरह ही तुरंत सुरक्षा के लिए सबसे पास के बंकर में चली गई.
बंकर में बैठे हुए शोभा पासवान समाचार सुन रही थी. तभी उसे पता चला कि नेपाल ने 10 छात्रों की मौत की पुष्टि की है.
रामपुर कैंपस के एक अन्य छात्र रिजवान शाही ने कहा कि उन्हें हवाई हमलों से ज्यादा डर उग्रवादियों द्वारा हथियार लहराने और आसमान से गिराने का है.
उसने कहा, "आपने PUBG गेम देखा होगा! हमले जमीन पर भी होते हैं और पैराशूट से आने वालों से भी होते हैं; ठीक यही बात इजरायल में भी हुई."
जब हमास के उग्रवादी कथित तौर पर सीमा पर लगे कंटीले तारों की बाड़ को तोड़कर इजरायली भूमि में प्रवेश कर रहे थे, तो इजरायल की सैन्य शक्ति सीमा से आने वालों को रोकने पर केंद्रित थी.
रिजवान शाही ने कहा, "उस समय, उग्रवादी मोबाइल गेम की तरह पैराशूट से उतरे और एक कमरे से दूसरे कमरे पर हमला किया. उन्होंने गांव को निशाना बनाया और अधिकांश एग्रीकल्चर फार्मों को नष्ट कर दिया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined