Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिलिस्तीन को 100 मिलियन डॉलर की मदद करेगा US, मिस्र से आती राहत को नहीं रोकेगा इजरायल

फिलिस्तीन को 100 मिलियन डॉलर की मदद करेगा US, मिस्र से आती राहत को नहीं रोकेगा इजरायल

Israel Hamas War: गाजा के अस्पताल पर हुए ब्लास्ट में 500 लोगों के मौत का दावा, फिलिस्तीन ने इजरायल पर लगाया आरोप

आशुतोष कुमार सिंह
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Israel Hamas War: Joe Biden Meet&nbsp;Benjamin Netanyahu</p></div>
i

Israel Hamas War: Joe Biden Meet Benjamin Netanyahu

(Photo- PTI)

advertisement

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एकदिवसीय यात्रा पर बुधवार, 18 अक्टूबर को इजरायल पहुंचे. बाइडेन की इस यात्रा के पहले 17 अक्टूबर को गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल (attack on Gaza hospital) पर बमबारी हुई. फिलिस्तीन का दावा किया कि हमला इजरायल ने किया जिसमें करीब 500 लोगों ने जान गंवा दी है.

हालांकि इजरायल ने हमले के आरोपों को सिरे से नकारा है और दावा किया है कि दरअसल अस्पताल पर 'इस्लामिक जिहादियों का रॉकेट' फेल होकर गिर गया. इजरायल की धरती से जो बाइडेन ने भी मिलता जुलता दावा किया और कहा कि पेंटागन की खुफिया जानकारी से पता चलता है कि विस्फोट "दूसरी टीम" के कारण हुआ था, न कि इजरायली हवाई हमले के कारण.

जो बाइडेन ने अमेरिका की तरफ से गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए 100 मिलियन डॉलर की घोषणा की है. वहीं इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि इजराइल मिस्र को गाजा पट्टी में सीमित मात्रा में मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देगा.

बाइडेन ने अपने भाषण में क्या कहा?

  • गाजा के अस्पताल पर हुए विस्फोट पर, बाइडेन ने कहा कि वह जीवन की भारी क्षति पर "क्रोधित और दुखी" थे - और सबूत "गाजा में एक आतंकवादी समूह द्वारा गलती से रॉकेट दागे जाने" की ओर इशारा करते हैं.

  • गाजा को सहायता दिए के बारे में, बाइडेन ने कहा कि उन्होंने इजरायली कैबिनेट को आधार पर "गाजा में नागरिकों को जीवन बचाने वाली मानवीय सहायता" देने के लिए सहमत कराया है कि यह हमास के नहीं बल्कि नागरिकों को दी जाएगी - और इजरायल इस बात पर सहमत हो गया है कि मिस्र से गाजा तक सहायता भेजी जा सकती है.

  • बाइडेन ने अमेरिका की ओर से गाजा और वेस्ट बैंक दोनों को मानवीय सहायता के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की. साथ ही इजराइल के लिए जल्द ही और अभूतपूर्व रक्षा पैकेज का भी वादा किया गया था, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी कांग्रेस से इस बारे में पूछेंगे.

  • इज़रायली लोगों से बाइडेन ने कहा कि इजरायल का जन्म "दुनिया के यहूदी लोगों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनने के लिए हुआ है". साथ ही बाइडेन ने प्रतिज्ञा की कि अमेरिका इसे एक बार फिर हासिल करने के लिए "अपनी शक्ति में सब कुछ" करेगा.

  • बाइडेन ने अपने भाषण में कहा, "...आतंकवादी समूह हमास ने 1300 से अधिक लोगों की हत्या कर दी है... जिनमें 31 अमेरिकी भी शामिल हैं. उन्होंने बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया है... उन्होंने ऐसे अत्याचार किए हैं जो ISIS को कुछ हद तक अधिक तर्कसंगत बनाते हैं."

इजरायल छोड़ने से पहले, बाइडेन ने इजरायलियों को आगाह किया कि वे गुस्से में न आएं, और कहा कि फिलिस्तीनियों की बहुमत जनसंख्या का हमास से कोई संबंध नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इजरायल ने कहा कि वह मिस्र से गाजा में सीमित सहायता की अनुमति देगा

प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि इजरायल मिस्र को गाजा पट्टी में सीमित मात्रा में मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देगा. एक बयान में कहा गया कि दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अनुरोध के बाद इस निर्णय को मंजूरी दी गई.

हालांकि बयान में ईंधन का कोई उल्लेख नहीं किया गया, इसकी अभी गाजा को अत्यधिक आवश्यकता है. साथ ही यह स्पष्ट नहीं है कि सहायता कब मिलनी शुरू होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT