Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Israel-Hamas Ceasefire: आखिरी दिन आगे बढ़ेगा युद्धविराम? बधंकों की अदला-बदली के बीच उम्मीद

Israel-Hamas Ceasefire: आखिरी दिन आगे बढ़ेगा युद्धविराम? बधंकों की अदला-बदली के बीच उम्मीद

Israel-Hamas War Update: 27 नवंबर युद्धविराम का आखिरी दिन है, लेकिन मध्यस्थ इसे आगे बढ़ाने की कोशिशें कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>इजरायल-हमास: युद्धविराम का आखिरी दिन, इजरायल ने छोड़े 117 फिलिस्तीनि, बड़े अपडेट</p></div>
i

इजरायल-हमास: युद्धविराम का आखिरी दिन, इजरायल ने छोड़े 117 फिलिस्तीनि, बड़े अपडेट

(फोटो: PTI)

advertisement

इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) को शुरू हुए 52 दिन बीत चुके हैं. हजारों लोगों की मौत और घायल होने की खबरों के बीच एकमात्र अच्छी खबर 4 दिन के युद्धविराम की आई, लेकिन आज, 27 नवंबर उसका भी चौथा दिन है. कल से क्या होगा इसपर अभी कुछ तय नहीं है लेकिन इस युद्धविराम के आगे बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है. हम आपको बिंदुओं में बताते हैं कि हमास-इजरायल युद्ध के बड़े अपडेट क्या हैं?

इजरायल-हमास युद्ध के बड़े अपडेट

  • 27 नवंबर युद्धविराम का आखिरी दिन है, लेकिन मध्यस्थ इसे आगे बढ़ाने की कोशिशें कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मिस्र और कतर के साथ हमारा प्रशासन भी चार दिवसीय संघर्ष विराम को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. आपको बता दें कि 24 से 27 नवंबर तक, चार दिनों के लिए इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम की घोषणा हुई थी, ताकि दोनों तरफ से बंधकों को रिहा करवाया जा सके.

युद्धविराम के बाद से अब तक हमास ने इजराइल, थाईलैंड अमेरिका और रूस के नागरिकों सहित 58 लोगों को रिहा किया है. जबकि इजरायल ने अपनी जेलों से 117 फिलिस्तीनियों को रिहा कर दिया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि हमास आज और 11 बंदियों को रिहा कर सकता है.
  • गाजा में रहने वाले लोग ईंधन, भोजन और दवा की बेहद जरूरी आपूर्ति प्राप्त करने के लिए संघर्ष विराम का उपयोग कर रहे हैं. वे इन चार दिनों के बीच जरूरत का ज्यादा से ज्यादा सामान जमा कर लेना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • हमास का कहना है कि वो इजराइल के साथ लड़ाई पर मौजूदा चार दिवसीय विराम को बढ़ाने और बंधकों की रिहाई की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहा है. इजरायल के प्रधान मंत्री ने कहा है कि मूल समझौते को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन गाजा में इजरायल अपनी कार्रवाई युद्धविराम वाले समय के बाद पूरी ताकत से फिर से शुरू करेगा.

  • 7 अक्टूबर को हमास के हमलों में इजरायल में 1,200 लोग मारे गए और लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया गया था.

  • तब से, गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल के जवाबी हमलों में गाजा में 14,500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

अमेरिकी नौसेना के अनुसार, इजरायल से जुड़े जहाज के संदिग्ध अपहरण के प्रयास में अमेरिका ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बाइडेन प्रशासन अमेरिकी मदद से इजरायल की हथियारों तक पहुंच पर लगभग सभी प्रतिबंध हटाने की भी मांग भी कर रहा है.
  • गाजा में स्थायी युद्धविराम की मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारियों ने रविवार को न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन ब्रिज में प्रदर्शन किया.

  • इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो नौ वर्षीय बंदी एमिली हैंड की रिहाई का जश्न मनाने वाले ट्वीट में हमास की पर्याप्त निंदा नहीं करने के लिए आयरिश राजदूत को तलब करेगा.

  • जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने गाजा में अरब देशों से अपील की है कि वो सभी एक साथ आएं और गाजा में युद्ध विराम को बढ़ाने के लिए यूरोपीय देशों को एकजुट करें.

  • अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी से फोन पर बात की. व्हाइट हाउस के अनुसार, ब्लिंकन ने समझौते में मध्यस्थता के प्रयासों के लिए शौकरी को धन्यवाद दिया और "तत्काल जरूरत वाले फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता" के विस्तार की जरूरत पर चर्चा की. मिस्र के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, शौकरी ने संघर्षविराम को व्यापक युद्धविराम में बदलने का आह्वान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT