Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Israel Hamas War: "अस्थायी संघर्ष विराम, बंधकों को छोड़ने पर बातचीत"- 10 अपडेट

Israel Hamas War: "अस्थायी संघर्ष विराम, बंधकों को छोड़ने पर बातचीत"- 10 अपडेट

WHO रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल पर पहले हुए इजरायली हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए थे.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Israel Hamas War</p></div>
i

Israel Hamas War

(फोटो: PTI)

advertisement

इजरायल-हमास जंग (Israel Hamas War) 46 वें दिन भी जारी है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) गाजा में घुसकर ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. अल जजीरा के अनुसार, सैकड़ों फिलिस्तीनी उत्तरी गाजा में इंडोनेशियाई अस्पताल के अंदर फंसे हुए हैं जो इजरायली टैंकों से घिरा हुआ है. WHO रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल पर पहले हुए इजरायली हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए थे.

आइये आपको इजरायल-हमास जंग से जुड़ी 10 बड़ी अपडेट बताते हैं-

  • हमास नेता इस्माइल हानियेह ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा है, "हम युद्धविराम समझौते पर पहुंचने के करीब हैं." इससे पहले नेतन्याहू ने बंदियों के परिवारों से मुलाकात की और उनकी सुरक्षित वापसी को "पवित्र और सर्वोच्च मिशन" बताया.

  • हानियेह ने कहा, "वार्ताकार 7 अक्टूबर को पकड़े गए लगभग 240 इजरायली बंदियों की रिहाई और गाजा में युद्धविराम की अनुमति देने के लिए एक समझौते पर मुहर लगाने के लिए काम कर रहे हैं, जहां इजरायली हमलों में 13,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. कथित तौर पर इजरायली जेलों में बंद महिलाओं और बच्चों सहित कुछ फिलिस्तीनियों की रिहाई पर भी चर्चा की जा रही है."

  • 'वफा' ने बताया कि एक इजरायली हमले में नुसीरात शरणार्थी शिविर में 17 लोग मारे गए हैं, जबकि एक अन्य इजरायली हमले में कथित तौर पर जबालिया में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं.

  • इजराइल ने वेस्ट बैंक पर अपनी रात्रिकालीन छापेमारी जारी रखी है, फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने रिपोर्ट दी है कि इजराइली बलों ने एक युवा फिलिस्तीनी को गोली मारकर घायल कर दिया है.

  • गाजा में जंग शुरू होने के बाद से अब तक कम से कम 68 इजरायली सैनिक मारे जा चुके हैं.

  • गाजा में सरकारी मीडिया के अनुसार, 7 अक्टूबर से घिरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायली हमलों में कुल 83 मस्जिदें नष्ट हो गई हैं और अतिरिक्त 170 मस्जिदों को नुकसान हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • अल जजीरा अरबी द्वारा X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इजरायली सेना को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में नब्लस के पूर्व में बालाटा शरणार्थी शिविर पर हमला करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में, भारी हथियारों से लैस इजरायली सैनिकों का एक दस्ता एक बख्तरबंद इजरायली वाहन के बगल में मार्च करते देखा गया.

  • वीडियो के दूसरे हिस्से में एक इजरायली बुलडोजर को बालाटा कैंप में एक सड़क को ध्वस्त करते हुए दिखाया गया है. फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट द्वारा जेनिन में अलग-अलग छापे और गोलीबारी की भी सूचना दी गई थी.

  • इजराइली मीडिया रिपोर्ट कर रहा है कि एक समझौते पर अनिवार्य रूप से काम चल रहा है, इजराइल ने एक समझौते के लिए हरी झंडी दे दी है, जिसके तहत गाजा पट्टी के अंदर लड़ाई में पांच दिनों के विराम के लिए बंद महिलाओं और बच्चों का छोड़ा जाएगा.

  • हालांकि, इजरायली अधिकारियों ने इस समझौते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इजराइली मीडिया में खबर आ रही है कि सरकार ने इस डील को हरी झंडी दे दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT