advertisement
इजरायल-हमास (Israel Hamas War) के जारी युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 18 अक्टूबर को इजरायल का दौरा करेंगे. वे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत करेंगे. इस दौरे से वो समर्थन देंगे कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 अक्टूबर को कहा कि इजरायल के हमले में कम से कम 2,808 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 10,850 घायल हुए हैं. फिलिस्तीनी पत्रकारों के सिंडिकेट ने कहा है कि इजरायल ने गाजा पर अपने हवाई हमलों में 11 फिलिस्तीनी पत्रकारों को मार डाला है.
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी गाजा में राफा और खान यूनिस में घरों पर हुए हमलों के बाद कल रात 100 से अधिक लोग मारे गए.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने इजरायली बंधकों के बदले में "इजरायली जेलों में बंद 6 हजार पुरुष और महिला कैदियों" की रिहाई की मांग की है. हमास के एक प्रवक्ता ने कहा कि गाजा में "लगभग 200-250" इजरायली बंदी थे.
हमास का यह बयान इजरायली सेना के बयान से विपरीत है, जिसमें कहा गया था कि 199 इजरायली बंधक बनाए गए थे.
ईरान के विदेश मंत्री ने चेतावनी दी कि इजरायल को गाजा पट्टी में कार्रवाई करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसा करने पर परिणाम भुगनता होगा.
अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि बाइडेन इजरायल के साथ एकजुटता की पुष्टि करेंगे क्योंकि इजरायल गाजा में हमास के आतंकवादियों के खिलाफ जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडन को “इजरायल के युद्ध का विस्तृत ब्यौरा और युद्ध की रणनीति” की जानकारी दी जाएगी.
विदेश मंत्री के मुताबिक, बाइडन "इजरायल से यह भी जानेंगे कि वह किस तरह से अपने अभियान चलाएगा, जिससे नागरिक हताहतों की संख्या कम हो".
फिलिस्तीनी संगठन हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने दावा किया है कि उसने इजरायल में तेल अवीव और येरुसलम पर "मिसाइलों से अटैक किया.
वाईनेट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य इजरायल और येरुसलम पर 16 अक्टूबर की दोपहर में रॉकेट से हमला हुआ. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का संबोधन खत्म होने के तुरंत बाद सायरन ने आने वाली आफत की चेतावनी दी, जिससे संसद के शीतकालीन सत्र के उद्घाटन में बाधा उत्पन्न हुई और सांसदों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया.
वहीं, नेतन्याहू ने ईरान और हिजबुल्लाह को उत्तर में इजरायल के खिलाफ दूसरा मोर्चा नहीं खोलने की चेतावनी दी है. इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने नेसेट (संसद) में कहा कि हमास ने पूरे यहूदी लोगों को निशाना बनाया है और अगर उन्हें नहीं रोका गया तो वे पूरी दुनिया को खतरे में डाल देंगे.
इधर, दक्षिण गाजा में संकट गहराता जा रहा है. युद्ध के बीच हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. भूख से लड़ते हुए युद्ध के माहौल में जिंदा रहने की कोशिश कर रहे हैं. नॉर्थ गाजा से आए एक व्यक्ति ने कहा...
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अपने घर छोड़कर आए लगभग दस लाख फिलिस्तीनियों को भोजन, पानी और ईंधन की तत्काल आवश्यकता है.
इधर, इजरायल ने दावा किया कि कम से कम 199 बंधकों को गाजा ले जाया गया है. हमास की सैन्य शाखा के एक प्रवक्ता का कहना है कि एन्क्लेव में "लगभग 200 से 250" इजरायली बंदी रखे गए हैं.
IAF ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि वह लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले का दावा कर रहा है।
आईएएफ ने एक्स पर लिखा, "कुछ समय पहले, आईएएफ ने कल (सोमवार) इजरायल की ओर की गई गोलीबारी के जवाब में लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के आतंकी ठिकानों पर हमला किया."
यूएनआरडब्ल्यूए के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमले में 14 कर्मचारी सदस्य, मुख्य रूप से शिक्षक मारे गए हैं और संख्या बढ़ रही है क्योंकि इजरायल से लगातार हवाई हमला किया जा रहा है.
इधर, हमास ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इजरायल पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए लोगों में से एक को दिखाया गया है, जिससे विवाद और बढ़ गया है. वीडियो में बंधक बनाई गई एक महिला को हिब्रू बोलते हुए दिखाया गया है, जिसने अपना नाम 21 साल की माया शेम बताया.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन दौरे पर पहुंचे हैं. AFP के अनुसार, पुतिन अपने चीन दौरे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. क्रेमलिन ने बताया कि दोनों नेता बुधवार को मुलाकात करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)