Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hamas का दावा: गाजा में मारे गए 4651 में से 40% बच्चे, इजरायल की हिजबुल्लाह को चेतावनी

Hamas का दावा: गाजा में मारे गए 4651 में से 40% बच्चे, इजरायल की हिजबुल्लाह को चेतावनी

Israel Hamas War: संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि गाजा में उसके 29 कार्यकर्ता मारे गए हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Hamas का दावा: गाजा में मारे गए 4651 में से 40% बच्चे, इजरायल की हिजबुल्लाह को चेतावनी</p></div>
i

Hamas का दावा: गाजा में मारे गए 4651 में से 40% बच्चे, इजरायल की हिजबुल्लाह को चेतावनी

(फाइल फोटो)

advertisement

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध (Israel Hamas War) को 16वां दिन बीत चुके हैं. अब तक इजरायल के जवाबी हमले में गाजा में 4 हजार से अधिक लोगों की जान गई है. वहीं, हमास के हमले में इजरायल के 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. 22 अक्टूबर को इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक के एक मस्जिद पर अटैक किया. वहीं, नूर शम्स शरणार्थी शिविर पर हमले में पांच बच्चों समेत 13 लोगों की मारे जाने की खबर है.

युद्ध से जुड़े बड़े अपडेट्स

  • गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने दावा किया कि 7 अक्टूबर के बाद से गाजा पर इजरायली हमलों में 4,651 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जिनमें से 40% बच्चे थे. मंत्रालय ने दावा किया कि 14,245 से अधिक अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से 70% बच्चे और महिलाएं हैं.

  • रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में छह फिलिस्तीनियों को मार डाला है, जिससे 7 अक्टूबर के बाद से मरने वालों की संख्या 91 हो गई है.

  • इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, यदि हिजबुल्लाह युद्ध में उतरने का निर्णय लेता है, तो यह उसकी जीवन की सबसे बड़ी गलती होगी. हम उस पर इतनी ताकत से हमला करेंगे कि वह कल्पना भी नहीं कर सकता और लेबनान देश का विनाश हो जाएगा.

  • संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि गाजा में उसके 29 कार्यकर्ता मारे गए हैं.

  • इजरायल की सेना ने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 212 हो गई है.

  • इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, हमास के हमले में घायल हुए 302 इजरायली अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, 43 की हालत गंभीर है.

हमास का दावा-गाजा में 55 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, हमास ने रविवार को दावा किया है कि इजरायल के हवाई हमले में गाजा में 55 लोगों की मौत हुई है. हमास का दावा है कि जैसे ही इजरायली प्रवक्ता ने गाजा में हमले तेज करने की बात कही, उसके कुछ ही घंटों में 30 से ज्यादा घरों को निशाना बनाया गया.

हमला अल-अंसार मस्जिद पर हुआ. इसको लेकर इजरायली सेना ने कहा, "आतंकवादियों ने मस्जिद का इस्तेमाल हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए एक कमांड सेंटर के रूप में किया था."

इजरायल ने गाजा पट्टी में हमलों को और बढ़ाने की बात कही है. इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी का कहना है "गाजा पट्टी में हमास पर किए जाने वाले हमले पहले के मुकाबले और बढ़ेंगे." उन्होंने गाजा शहर में रहने वाले लोगों को इन हमलों से बचने के लिए दक्षिण की तरफ जाने के लिए कहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बंधकों की रिहाई को लेकर हमास का बड़ा दावा

हमास ने दावा किया कि वह मानवीय आधार पर दो और बंधकों को रिहा करना चाहता था लेकिन इजरायल ने बंधकों को वापस लेने से इनकार कर दिया. हालांकि, इजरायल ने 21 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के इस दावे को "दुष्प्रचार" बताया है.

बता दें कि दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के बीच हमास ने मिस्र और कतर की मध्यस्थता के बाद अमेरिका के दो बंधकों को शुक्रवार को रिहा किया था.

हमास सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि कतर को सूचित किया गया था कि हमास दो अतिरिक्त लोगों को रिहा करने का इरादा रखता है, उसी दिन उसने अमेरिकी नागरिकों जूडिथ ताई राणान और उनकी बेटी नताली को रिहा किया था. उबैदा ने बाद में कहा कि हमास दो लोगों को रिहा करने के लिए तैयार था.

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा: "हम हमास के झूठे प्रचार का उल्लेख नहीं करेंगे... हम सभी अपहृत और लापता लोगों को घर वापस लाने के लिए हर तरह से कार्य करना जारी रखेंगे."

बहुत खतरनाक गेम खेल रहा हिजबुल्लाह: इजरायल

इजरायल का कहना है कि हिजबुल्लाह बहुत खतरनाक गेम खेल रहा है. इसरायल डिफेंस फोर्सेज के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा "हिजबुल्लाह बहुत खतरनाक गेम खेल रहा है. वे स्थिति को और बिगाड़ रहे हैं क्योंकि हर दिन हमले बढ़ रहे हैं."

जोनाथन ने आगे कहा कि इजरायल सिर्फ अपना बचाव कर रहा है और ऐसा करने के लिए वह जरूरी कदम उठा रहा है. उत्तरी इजरायल में लेबनान की सीमा के पास से लोगों को निकाल लिया गया है.

फिलिस्तीन के समर्थन में अमेरिका में प्रदर्शन

इधर, अमेरिका में फिलिस्तीनियों के समर्थन में हजारों लोगों ने अमेरिकी शहरों में मार्च किया. अमेरिका के लॉस एंजेलिस और शिकागो में लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Oct 2023,07:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT